नैनीताल (Nainital)। नगर के युवा आदित्य स्याल (Aditya Syal) ने ओटीटी प्लेटफार्म (OTT platform) में नाम रोशन कर रहे हैं। आदित्य (Aditya Syal) ने ओटीटी (OTT ) की 2 लाख से अधिक फॉलोवर्स वाली टीवीएफ सिरीज में हरियांणवी जिम एक्स्पर्ट का किरदार निभाया है। इसमें वह दर्शकों को काफी पसंद आ रहे हैं।इससे पहले भी आदित्य (Aditya Syal) ओटीटी प्लेटफॉर्म पर मनोज बाजपेयी के साथ ‘फेमिली मैन’ में और नैनीताल में ही फिल्माई गई ‘कैंडी’ सिरीज में रोनित रॉय के साथ गैराज के मालिक और खलनायक मसान का किरदार निभाकर समीक्षकों का ध्यान आकृष्ट कर चुके हैं।
View this post on Instagram
गौरतलब है कि आदित्य नगर के होटल व्यवसायी एवं रोटरी क्लब के उप गवर्नर विक्रम स्याल के पुत्र हैं। आदित्य में कला एवं अभिनय के प्रति रुचि बचपन से ही थी। 6 वर्ष की आयु में उन्हें पहला ब्रेक वूगी-वूगी डान्स रिएलिटी शो में मिला। उन्होंने जावेद जाफरी के साथ भी एक कैमिओ यानी छोटी सी प्रस्तुति दी। नगर के अम्तुलस पब्लिक स्कूल से वर्ष 2016 में 12वीं कक्षा उत्तीर्ण करने के दौरान उन्हें ‘मिस्टर अम्तुल्स’ का पुरस्कार मिला था। आगे 19 वर्ष की आयु में उन्होंने ‘मिस्टर इंडिया नॉर्थ’ का खिताब जीतकर नैनीताल का नाम रोशन किया था।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved