
नागदा। वैश्विक महामारी कोरोना के एक बार फिर अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर दस्तक देने तथा उसके भारत मे भी फैलने खतरे के मद्देनजर मध्यप्रदेश सरकार द्वारा जारी नई गाईडलाईन के पालन हेतु स्थानीय प्रशासन ने पहले दिन से ही प्रयास प्रारम्भ कर दिए। गाईड लाईन जारी होते ही सोमवार को एसडीएम आशुतोष गोस्वामी, सीएसपी मनोज रत्नाकर, नपा के प्रभारी सीएमओ सीएस जाट, मंडी थाना प्रभारी श्यामचंद्र शर्मा सहित प्रशासन, पुलिस और नगर पालिका के अन्य अधिकारियों ने पुराना बसस्टैंड, रामसहाय मार्ग, एमजी रोड, कन्याशाला चौराहे सहित अन्य क्षेत्रों में पैदल भ्रमण किया।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved