img-fluid

अयोध्या में उर्स के आयोजन पर प्रशासन ने लगाई रोक, इस खुफिया जानकारी के बाद लिया फैसला

June 14, 2025

अयोध्या। अयोध्या (Ayodhya) में प्रशासन (Administration) ने शांति भंग होने और कानून-व्यवस्था (Law and Order Situation) की स्थिति बिगड़ने की आशंका के बारे में खुफिया जानकारी मिलने के बाद जिले में ‘दादा मिया उर्स’ (‘Dada Miya Urs’) के आयोजन पर रोक लगा दी है। बता दें कि पिछले दो दशकों से यहां आयोजित हो रहा उर्स समारोह शनिवार और रविवार को होना था।

विश्व हिंदू परिषद (Vishwa Hindu Parishad) की शिकायत के बाद अयोध्या प्रशासन ने खानपुर मसोधा इलाके में दादा मिया मजार पर हर साल आयोजित होने वाले दादा मिया उर्स की अनुमति रद्द कर दी है। सूत्रों के अनुसार, स्थानीय विहिप सदस्य लालजी शर्मा और सूर्यकांत पांडे ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है जिसमें आरोप लगाया गया कि खानपुर मसोधा में “गाजी बाबा” के नाम पर एक सभा आयोजित की जा रही है।


पुलिस जांच में पता चला है कि आयोजकों ने उर्स दादा मिया नाम से उर्स आयोजित करने के लिए स्थानीय प्रशासन से अनुमति ली थी लेकिन वे गाजी बाबा उर्स नाम से रसीदें छपवाकर चंदा इकट्ठा करते पाए गए। शिकायतकर्ताओं ने यह भी दावा किया कि उर्स के दौरान, आयोजक द्वारा कुछ मौलवियों को आमंत्रित किया जाता है जो कथित तौर पर ‘‘काला ​​जादू’’ करते हैं और लोगों को ‘‘गुमराह’’ करते हैं।

पुलिस क्षेत्राधिकारी आशुतोष तिवारी ने कहा, ‘‘उर्स दादा मिया के नाम पर दी गई अनुमति रद्द कर दी गई है, क्योंकि यह पाया गया कि गाजी बाबा के नाम पर उर्स की योजना बनाई जा रही थी।’’ इस बीच, उर्स आयोजन समिति का कोई भी पदाधिकारी इस मुद्दे पर बोलने को तैयार नहीं है।

Share:

  • नरेंद्र मोदी के नाम एक और रिकॉर्ड! क्रोएशिया पहुंचने वाले पहले भारतीय PM, 3 देशों की यात्रा पर कल होंगे रवाना

    Sat Jun 14 , 2025
    नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) 18 जून को एक और रिकॉर्ड अपने नाम दर्ज कराने जा रहे हैं। पीएम मोदी कल से शुरू होने वाली तीन दिवसीय यात्रा (Three Day Trip) के आखिरी चरण में 18 जून को क्रोएशिया (Croatia) पहुंचेंगे। अभी तक भारत के किसी भी प्रधानमंत्री ने क्रोएशिया की आधिकारिक […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved