img-fluid

संभल में प्रशासन ने गिराई मस्जिद, सामने आया SDM का बयान

June 24, 2025

संभल। उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के संभल (Sambhal) के चंदौसी इलाके में प्रशासन ने एक मस्जिद को गिरा दिया है। इस मामले में एसडीएम संभल विनय मिश्रा (SDM Sambhal Vinay Mishra) का बयान भी सामने आया है। SDM ने कहा, ‘मस्जिद के बचे हुए हिस्से को हटाया जा रहा है। मस्जिद कमेटी के सहयोग से मस्जिद को हटाया गया है।’ संभल के चंदौसी में जिस मस्जिद पर ये कार्रवाई हुई है, उसका नाम रजा-ए-मुस्तफा था। मस्जिद को ध्वस्त करने के बाद उसकी मीनार को हाइड्रा मशीन से ध्वस्त किया गया, जोकि ऊंचाई में करीब 40 फीट की बताई जा रही है।

जिस दौरान मस्जिद पर कार्रवाई हुई, उस दौरान बड़ी संख्या में पुलिस फोर्स और अधिकारी मौके पर मौजूद रहे। एसडीएम, सीओ और पुलिस फोर्स पूरी तरह अलर्ट थे इसलिए किसी तरह के विवाद की बात सामने नहीं आई। अवैध निर्माण को ध्वस्त करने के लिए बुलडोजर का इस्तेमाल किया गया और अधिकारियों ने बताया कि शांति के साथ ये कार्रवाई की गई, जिसमें मस्जिद कमेटी का भी सहयोग मिला। बता दें कि संभल एक संवेदनशील जगह है, इसलिए वहां पर इस तरह की कार्रवाई शांतिपूर्ण ढंग से हुई तो ये प्रशासन के लिए राहत की बात है।


एक खबर ये भी है कि संभल के सीओ अनुज चौधरी एकबार फिर से चर्चा में हैं। संभल के चंदौसी सर्किल में तैनात सीओ अनुज चौधरी ने मोहर्रम के मौके पर निकाले जाने वाली ताजिया को लेकर जो कहा है, वो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। सीओ अनुज चौधरी ने कहा कि ताजिया 10 फीट से अधिक की नहीं होनी चाहिए।

उन्होंने शासन की गाइडलाइन को लेकर जानकारी दी। उन्होंने कहा कि मोहर्रम पर न तो कोई पेड़ काटा जाएगा और न ही बिजली की तार काटी या हटाई जाएगी। बता दें कि सीओ अनुज चौधरी सोशल मीडिया पर काफी चर्चित हैं।

Share:

  • कमलनाथ के भांजे को कोर्ट से बड़ी राहत, इस मामले में खारिज हुई CBI की अर्जी

    Tue Jun 24 , 2025
    नई दिल्ली: दिल्ली की राउज एवेन्यू कोर्ट (Rouse Avenue Court) ने कांग्रेस नेता कमलनाथ के भांजे रतुल पुरी को 354 करोड़ रुपये के बैंक धोखाधड़ी मामले में बरी कर दिया है. यह मामला जांच एजेंसी सीबीआई द्वारा दर्ज किया गया था, जिसमें रतुल पुरी, उनकी मां नीता पुरी और मोजर बेयर इंडिया लिमिटेड को बैंक […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved