
इंदौर। जिला प्रशासन (District Administration) शहर के साथ-साथ ग्रामीण क्षेत्र (Rural Area) की कालोनियों (Colonies) की भी जांच पड़ताल (Investigation) शुरू कर दी है। जांच में जहां भी गड़बड़ी पाई जा रही है, वहां के कॉलोनाइजर (Colonizer) व बिल्डरों (Builders) पर तो कार्रवाई की ही जा रही है, वहीं लोगों को मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध कराने के लिए भी प्रशासन (Administration) ने बीड़ा उठा लिया है।
ताजा मामला बेटमा क्षेत्र (Betma Area) की 2 कालोनियों का है, जहां के रहवासी पिछले 4 वर्षों से मूलभूत सुविधाओं के लिए तरस रहे हैं। तहसीलदार बजरंग बहादुर सिंह (Tehsildar Bajrang Bahadur Singh) ने बताया कि क्षेत्र के घाटाबिल्लौद (Ghata Billaud) में स्थित फेमस विला कॉलोनी (Famous Villa Colony) है, जहां के रहवासियों को मूलभूत सुविधाएं बिजली,पानी,सडक़ और स्ट्रीट लाइट सहित अन्य सुविधाएं मुहैया कराई जाएंगी। इसके लिए कॉलोनाइजर (Colonizer) को नोटिस जारी कर जल्द से जल्द सभी सुविधाएं उपलब्ध कराने के आदेश दिए जाएंगे। इसके अलावा बेटमा क्षेत्र में ही सलमपुर में स्थित पीडीएस कॉलोनी है। यहां के रहवासी भी मूलभूत सुविधाओं से वंचित हैं, जिसके लिए कॉलोनाइजर (Colonizer) को हिदायत दी गई है कि वे जल्द से जल्द सुविधाएं उपलब्ध कराएं।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved