
भोपाली । मध्य प्रदेश की शिवराज सरकार (Shivraj government of Madhya Pradesh) ने पुलिस कमिश्नर सिस्टम (police commissioner system) लागू करने के बाद पहली प्रशासनिक सर्जरी (administrative surgery) की है पंचायत चुनाव (Panchayat Election) का ऐलान होने के बाद एक बार फिर आईएएस अफसरों (IAS officers) के तबादले किए गए हैं, जिनमें कई जिलों के कलेक्टर (Collector) शामिल हैी। सामान्य प्रशासन विभाग की तरफ से अधिकारियों के ट्रांसफर के निर्देश जारी कर दिए गए हैं । प्रदेश में तीन जिलों के कलेक्टरों (collectors) को हटा दिया गया है। छतरपुर कलेक्टर शीलेन्द्र सिंह (Chhatarpur Collector Sheelendra Singh) को हटाकर जबलपुर नगर पालिक निगम के आयुक्त संदीप जी। आर को छतरपुर का नया कलेक्टर बनाए गया है। शीलेन्द्र सिंह तब विवादों में आए थे, जब छतरपुर जिले की चंदला विधानसभा सीट से बीजेपी विधायक राजेश प्रजापति ने उनके घर के सामने धरना दिया था। जिसके बाद यह मुद्दा काफी चर्चा का विषय बन गया था. शीलेंद्र सिंह को मंत्रालय में उप सचिव बनाया गया है।

इसी तरह खंडवा (Khandva) जिले के कलेक्टर को भी हटा दिया गया, उन्हें मध्यप्रदेश शासन में उपसचिव बनाया गया है। बताया जा रहा है कि उनके खिलाफ भी लंबे समय से शिकायते आ रही थी, उनके स्थान पर ग्वालियर के भू-अभिलेख एडिशनल कमिश्नर अनूप कुमार सिंह को खंडवा जिले का नया कलेक्टर बनाया गया है। सतना जिले के कलेक्टर अजय कटेसरिया को भी हटाकर मध्यप्रदेश शासन में उपसचिव बनाया गया, उनके स्थान पर अनुराग वर्मा सतना जिले की कमान दी गई है. बता दें कि कलेक्टर-कमिश्नर कॉन्फ्रेंस के दौरान मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने सतना जिले के कलेक्टर के खिलाफ नाराजगी जाहिर की थी.
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved