
इंदौर। राज्य सेवा परीक्षा 2019 (MPPSC-2019) की स्पेशल मैन्स (Special Mains) 15 से 20 अप्रैल तक आयोजित की जाएगी। इस परीक्षा (Exam) को लेकर सोशल मीडिया (Social Media) और अखबारों में कई भ्रामक सूचनाओं का प्रचार-प्रसार हो रहा है। कहा जा रह है कि यह दस शहरों में होगी, प्रवेश पत्र दस से मिलेंगे आदि। इसको लेकर मप्र लोक सेवा आयोग ने सही औपचारिक सूचना शुक्रवार को जारी की है। इस सूचना में कहा गया कि इसके प्रवेश पत्र आठ अप्रैल से आयोग की साइट पर उपलब्ध होंगे। आयोग द्वारा इस परीक्षा के लिए इंदौर, जबलपुर, भोपाल और ग्वालियर (Indore, Jabalpur, Bhopal and Gwalior) में ही परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं।
परीक्षा में शामिल होंगे 2 हजार से ज्यादा अभ्यर्थी
राज्य सेवा परीक्षा 2019 की स्पेशल मैन्स के लिए आयोग के पास करीब 2100 आवेदन पहुंचे थे। यह सभी वह थे जिन्हें सामान्य प्रशासन विभाग द्वारा जारी 87-13 के नए फार्मूले के अनुसार प्री में सफल घोषित कर मैन्स के लिए क्वालीफाइ घोषित किया गया था। क्योंकि आयोग पहले ही मैन्स आयोजित कर चुका था और हाईकोर्ट ने साफ कर दिया था कि प्री के रिज्लट के आधार पर सभी की मैन्स लेने की जरूरत नहीं है, जो सफल घोषित हो चुके हैं उन्हें छोड़कर नए सिरे सफल घोषित उम्मीदवारों की ही मैन्स ली जाए।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved