img-fluid

एड्रिअन ब्रॉडी को बेस्ट एक्टर और मिकी मेडिसन को मिला बेस्ट एक्ट्रेस का ऑस्कर अवॉर्ड

March 03, 2025


लॉस एंजिल्स । एड्रिअन ब्रॉडी को बेस्ट एक्टर (Adrien Brody for Best Actor) और मिकी मेडिसन को बेस्ट एक्ट्रेस (Mickey Madison for Best Actress) का ऑस्कर अवॉर्ड मिला (Received Oscar Award) ।

97वें ऑस्कर अवॉर्ड में ‘द ब्रूटलिस्ट’ के सितारे बुलंद हैं। 10 कैटेगरी में नॉमिनेट होने वाली फिल्म ‘द ब्रूटलिस्ट’ की झोली में बेस्ट एक्टर का अवॉर्ड गिरा,वहीं मिकी मेडिसन ने फिल्म ‘अनोरा’ के लिए बेस्ट एक्ट्रेस का अवॉर्ड अपने नाम किया। 23 कैटेगरी (श्रेणियों) में ऑस्कर विजेताओं की घोषणा हो चुकी है। सबसे ज्यादा 5 अवॉर्ड फिल्म अनोरा ने बेस्ट पिक्चर, बेस्ट डायरेक्शन, बेस्ट स्क्रीनप्ले, बेस्ट एडिटिंग, बेस्ट एक्ट्रेस कैटेगरी में जीते। अनोरा सीन बेकर के निर्देशन में बनी फिल्म है, जो कि एक सेक्स वर्कर की शादी पर आधारित है। दूसरे नंबर पर द ब्रूटलिस्ट को 3 अवॉर्ड मिले हैं।

‘द ब्रूटलिस्ट’ को अलग-अलग कैटेगरी में कुल 10 नॉमिनेशन मिले थे। मिकी मेडिसन ने फिल्म अनोरा के लिए बेस्ट एक्ट्रेस का ऑस्कर अवॉर्ड अपने नाम कर लिया। ‘द ब्रूटलिस्ट’ के निर्माता-निर्देशक ब्रैडी कॉर्बेट हैं। द ब्रूटलिस्ट एक आर्किटेक्ट लास्जलो टोथ की कहानी कहती है, जो अपने करियर और शादी को संभालने की कोशिश में लगा रहता है और इसके लिए वह अमेरिका चला जाता है। फिल्म में एड्रियन ब्रॉडी, फेलिसिटी जोन्स, गाइ पीयर्स और जो अल्विन जैसे कलाकार अहम भूमिका में हैं।

97वें एकेडमी अवॉर्ड्स यानी ऑस्कर में भारत की तरफ से शॉर्ट फिल्म कैटेगरी में नॉमिनेट होने वाली फिल्म ‘अनुजा’ पुरस्कार पाने से चूक गई। इस कैटेगरी में फिल्म ‘आई एम नॉट ए रोबोट’ ने बाजी मारी। डच फिल्म निर्माता विक्टोरिया वार्मरडैम और निर्माता ट्रेंट की फिल्म ‘आई एम नॉट ए रोबोट’ के लिए बेस्ट लाइव एक्शन शॉर्ट का पुरस्कार जीतकर अनुजा के सपने को तोड़ दिया। एडम जे ग्रेव्स और सुचित्रा मट्टई के निर्देशन में बनी ‘अनुजा’ का ऑस्कर में ‘ए लीन’, ‘आई एम नॉट ए रोबोट’, ‘द लास्ट रेंजर’ और ‘द मैन हू कुड नॉट रिमेन साइलेंस’ से मुकाबला था। ऑस्कर को इस बार कॉमेडियन कॉनन ओ’ब्रायन ने होस्ट किया। अवॉर्ड का आयोजन 2 मार्च 2025 को लॉस एंजिल्स के डॉल्बी थिएटर में किया गया था।

Share:

  • UAE में बंद शहजादी खान को हुई फांसी, माता-पिता की गुहार काम नहीं आई

    Mon Mar 3 , 2025
    नई दिल्ली: बेबस माता-पिता की बेटी को बचाने की गुहार काम नहीं आई. देश से बहुत दूर संयुक्त अरब अमीरात (UAE) की जेल में बंद शहजादी खान (shahzadi khan) को फांसी की सजा दे दी गई है. अपनी बेटी को बचाने और उनकी स्थिति जानने के लिए माता-पिता ने पिछले हफ्ते दिल्ली हाईकोर्ट से गुहार […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved