
रतलाम। मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) से चौंका देने वाली खबर सामने आई है। सीएम मोहन यादव (CM Mohan Yadav) के काफिले (Convoy) की लगभग 19 गाड़ियां (Carts) अचानक से बंद हो गईं। सभी गाड़ियों में डोसीगांव (Dosigaon) के पेट्रोल पंप (Petrol Pump) से डीजल (Diesel) भरवाया था। मिलावट की आशंका में पेट्रोल पंप भी सील (Seal) कर दिया गया है।
बता दें कि ये सभी गाड़ियां मध्य प्रदेश के रीजनल इंडस्ट्रियल समिट के लिए इंदौर आई थीं। रास्ते में डोसीगांव स्थित भारत पेट्रोलियम के शक्ति फ्यूल्स पेट्रोल पंप पर ही रुक गईं। इसके बाद प्रशासन और पुलिस मौके पर पहुंची। जांच की गई, इसमें भी चौंकाने वाला मामला सामने आया। डीजल में पानी की मिलावट मिली है। बताया जा रहा है कि इसी पानी मिले डीजल से सीएम के काफिले की गाड़ियों के इंजन फेल हो गए। कार्रवाई करते हुए पेट्रोल पंप सील कर दिया गया है। इंदौर से दूसरी गाड़ियां मंगवाई गईं। इधर पेट्रोल पंप मैनेजर ने बारिश में पानी रिसाव की बात कही है। हालांकि विस्तृत जांच के बाद मामला साफ हो सकेगा। मामले में नायब तहसीलदार आशीष उपाध्याय ने बताया कि बारिश के कारण पेट्रोल पंप टैंक में पानी रिसाव की आशंका है। खाद्य एवं आपूर्ति विभाग ने पेट्रोल पंप सील कर दिया है। रिपोर्ट सीनियर अफसर को सौंपी जाएगी।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved