img-fluid

‘जवान’ की एडवांस बुकिंग के आंकड़े हैं शानदार, अगले 50 साल रिकॉर्ड नहीं टूटने का दावा

September 02, 2023

मुंबई। बॉलीवुड (Bollywood )सुपरस्टार शाहरुख खान (Shahrukh Khan) की अपकमिंग फिल्म ‘जवान’ (Jawan) का ट्रेलर रिलीज किया जा चुका है और अब एडवांस बुकिंग भी ओपन है। सिनेमाघरों में फिल्म सात सितंबर को रिलीज हो रही है । किंग खान की पुरानी सभी फिल्मों के रिकॉर्ड टूटते नजर आ सकते हैं। अब ट्रेड विशेषज्ञ तरण आदर्श (Taran Adarsh) ने ट्वीट करके बताया है कि फिल्म ‘जवान’ के अभी तक बुक किए जा चुके टिकटों ने अपने आप में एक रिकार्ड बना लिया है।


तरण आदर्श ने अपने ट्वीट में लिखा, “जवान का एडवांस बुकिंग स्टेटस, सुनामी तैयार हो रही है। गुरुवार यानि रिलीज वाले दिन की भारत में बुकिंग का आंकड़ा अपडेट हुआ है। PVR और INOX में 1,15,200 टिकट अभी तक बिक चुके हैं और सिनेपॉलिस में 23,100 टिकट बुक किए जा चुके हैं। कुल मिलाकर 1,38,300 टिकट अभी तक बिक चुके हैं।”

वहीं, फिल्‍म को लेकर कमाल राशिद खान ने इस बारे में ट्वीट किया, “शाहरुख खान की फिल्म जवान ने एडवांस बुकिंग के मामले में इतिहास रच दिया है। पहले ही दिन के लिए 3 लाख से ज्यादा टिकटें बुक की जा चुकी हैं। अगले 50 सालों में कोई फिल्म यह रिकॉर्ड नहीं तोड़ पाएगी।” Sacnilk ने भी अपनी रिपोर्ट में यह साफ लिखा है कि यह अब तक की सबसे तगड़ी ओपनिंग हो सकती है। रिपोर्ट के मुताबिक अभी तक 6 करोड़ रुपये से ज्यादा की टिकटें बिक चुकी हैं। रिपोर्ट में शेयर किए गए आंकड़ों के मुताबिक फिल्म सबसे ज्यादा कमाई अपने हिंदी वर्जन से करेगी।

Hindi- 2D – 60505580 – 185805
Tamil- 2D – 490985 – 3365 – 146
Hindi- IMAX – 7214695 – 10187
Telugu- 2D – 180825 – 1097
All India – 68392085 – [6.84 करोड़ ]

Share:

  • Gyanvapi: आज कोर्ट में पेश होनी है सर्वे रिपोर्ट, ASI मांग सकती है और समय

    Sat Sep 2 , 2023
    वाराणसी (Varanasi)। वाराणसी (Varanasi) के बहुचर्चित ज्ञानवापी परिसर (Famous Gyanvapi Campus) में चल रहे एएसआई सर्वे की रिपोर्ट (ASI survey report) जिला जज की अदालत (District Judge’s Court) में शनिवार को दाखिल करने की तिथि तय है। हालांकि सर्वे जारी होने के कारण रिपोर्ट दाखिल होने के आसार कम है। इस बीच भारत सरकार (Indian […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved