img-fluid

‘आदिपुरुष’ की एडवांस बुकिंग भी हाउसफुल, फिल्म कल रिलीज होगी

June 15, 2023

मुंबई (Mumbai)। फिल्म ‘आदिपुरुष’ (Adipurush) इस समय सुर्खियों में है। इस फिल्म का दर्शकों को बेसब्री से इंतजार है। फिल्म 16 जून को रिलीज होगी। इस फिल्म की एडवांस बुकिंग (advance booking) फिलहाल खूब चर्चा में है। अभिनेता प्रभास प्रभु (Prabhas Prabhu) फिल्म में श्रीराम की भूमिका निभाएंगे, जबकि अभिनेत्री कृति सनोन फिल्म में सीता की भूमिका निभाएंगी।

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक कुछ सिनेमाघरों में ‘आदिपुरुष’ (Adipurush) के ‘फर्स्ट डे फर्स्ट शो’ के लिए दर्शकों को एक टिकट के लिए 2,000 रुपये देने होंगे। मुंबई में पीवीआर लिविंग रूम, लुक्स, जियो वर्ल्ड ड्राइव, बीकेसी में ‘आदिपुरुष’ (Adipurush) के सभी शो के लिए दर्शकों को 2,000 रुपये के टिकट खरीदने होंगे। आईनॉक्स, अटरिया मॉल इंसिग्निया में 1700 रुपये का एक टिकट है। इस थिएटर में भी पहले दिन के टिकट बिक चुके हैं।



दिल्ली के पीवीआर में टिकट की कीमत बहुत ज्यादा है। इसके अलावा दिल्ली में पीवीआर सेलेक्ट सिटी वॉक गोल्ड में टिकट की कीमत 1800 रुपये है। इन दोनों सिनेमाघरों में पहले दिन के शो पूरी तरह से बिक चुके हैं। साथ ही, नोएडा के पीवीआर गोल्ड, लॉजिक सिटी सेंटर में एक टिकट की कीमत 1650 रुपये है।

टिकट की कीमत को लेकर कुछ गलत खबरें फैलाई जा रही हैं। इस फिल्म के हर शो के दौरान हनुमान जी के लिए एक सीट रिजर्व की गई है। अफवाह है कि हनुमान जी के लिए आरक्षित सीट के बगल वाली सीट की कीमत थोड़ी ज्यादा होगी, लेकिन टी-सीरीज कंपनी ने एक ट्वीट कर इस पर कमेंट किया है कि ऐसा कुछ नहीं है। हनुमान के लिए आरक्षित सीट के बगल वाली सीट की कीमत भी अन्य टिकटों की तरह ही होगी।

 

 

Share:

  • बुझो तो जाने — आज की पहेली

    Thu Jun 15 , 2023
    15 जून 2023 1. वह कौन सा काम है , जो इंसान मरने के बाद भी करता है। उत्तर……अंगदान 2. ऐसी कौन सी चीज है जो खरीदते समय हरी और इस्तेमाल करते समय लाल होती है। उत्तर……मेहंदी 3. वह कौन सा वार है जो 7 परिवारों से भी ज्यादा जरूरी है। उत्तर……परिवार
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved