मुंबई (Mumbai)। बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान (Salman Khan) की फिल्म ‘किसी का भाई किसी की जान’ की एडवांस बुकिंग शुरू हो गई है। यह फिल्म 21 अप्रैल को सिनेमाघरों में दस्तक देगी। इस फिल्म का ट्रेलर हाल ही में रिलीज हुआ था। इस ट्रेलर के बाद सलमान के फैंस फिल्म देखने के लिए और भी ज्यादा उत्साहित हैं। हालांकि, ट्रेलर रिलीज से पहले ही इस फिल्म की एडवांस बुकिंग को शानदार रिस्पॉन्स मिल रहा है!
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक मिडिल ईस्ट में भी जल्द ही एडवांस बुकिंग शुरू होने की बात कही जा रही है। हालांकि अभी तक इस बात की पुष्टि नहीं हुई है कि भारत में ‘किसी का भाई किसी की जान’ की एडवांस बुकिंग कब से शुरू होगी। हालांकि, मेकर्स ने भारत में इस फिल्म की एडवांस बुकिंग 17 अप्रैल से शुरू करने का फैसला किया है।
सलमान की फिल्म ‘किसी का भाई किसी की जान’ तमिल फिल्म ‘वीरम’ का रीमेक है। फिल्म में सलमान खान और पूजा हेगड़े के अलावा वेंकटेश दग्गुबाती, पलक तिवारी, शहनाज गिल और मुक्केबाज विजेंदर सिंह भी हैं।यह साजिद नाडियाडवाला द्वारा निर्मित है।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved