img-fluid

Salman Khan की ‘Tiger-3’ की एडवांस बुकिंग, 12 नवंबर को रिलीज होगी

November 06, 2023

मुंबई (Mumbai)। बॉलीवुड एक्टर सलमान खान और कैटरीना कैफ (Salman Khan and Katrina Kaif) की ‘टाइगर-3’ इस वक्त चर्चा में है। कुछ दिनों पहले इस फिल्म का ट्रेलर रिलीज हुआ था, जिसे दर्शकों का काफी अच्छा रिस्पॉन्स मिला था। ‘टाइगर-3’ में दर्शकों को सलमान के साथ कैटरीना (Salman Khan and Katrina Kaif) का एक्शन लुक भी देखने को मिलेगा। यशराज फिल्म्स ने ‘टाइगर-3’ की एडवांस बुकिंग आज यानी 5 नवंबर से खोल दी है।



एडवांस बुकिंग शुरू होने के कुछ ही देर में फिल्म ने 1 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया है। सैक्निल्क की एक रिपोर्ट के मुताबिक 90 लाख टिकट 2D के लिए बेचे गए हैं, जबकि बाकी टिकट IMAX 4D के लिए बेचे गए हैं। अंतरराष्ट्रीय बाजार में ‘टाइगर-3’ की एडवांस बुकिंग पहले ही शुरू हो चुकी है, जिसे यूके, यूएई और यूएसए में अच्छा रिस्पॉन्स मिला है। बताया जा रहा है कि मेकर्स 11 नवंबर को अमेरिका और कनाडा में ‘टाइगर-3’ रिलीज करेंगे।

 

‘टाइगर-3’ यशराज फिल्म्स की ‘स्पाई यूनिवर्स’ की पांचवीं फिल्म है। इस फिल्म में सलमान, कैटरीना कैफ के साथ इमरान हाशमी भी मुख्य भूमिका में नजर आएंगे। इस फिल्म में इमरान ने नेगेटिव किरदार निभाया है। मनीष शर्मा के निर्देशन में बनी यह फिल्म 12 नवंबर को हिंदी के साथ तमिल और तेलुगु में रिलीज होगी।

Share:

  • ‘Bigg Boss’ शो में लिपलॉक करते नजर आये कंटेस्टेंट्स, लोग बोले-'कितने बेशर्म हैं'

    Mon Nov 6 , 2023
    मुंबई (Mumbai) टेलीविजन का विवादित शो ‘बिग बॉस’ शो का 17वां सीजन दर्शकों के सामने आ चुका है। शो की शुरुआत से ही कंटेस्टेंट्स के बीच की लड़ाई-झगड़े हर किसी का ध्यान खींच रहे हैं। अब शो में कंटेस्टेंट्स ने हद पार कर दी है। नेटिज़न्स ने उनके व्यवहार के कारण शो की आलोचना की […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved