img-fluid

Tata Tigor EV के एडवांस मॉडल ने मारी एंट्री, 1 बार चार्ज करने पर दौड़ेगी 315km, देखें कीमत

November 23, 2022

नई दिल्ली: Tata Motors ने आज लोकप्रिय इलेक्ट्रिक कार Tigor EV का अपडेटेड वर्जन लॉन्च कर दिया है. लेटेस्ट इलेक्ट्रिक सेडान को बाजार में 12.49 लाख रुपये की शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत पर पेश किया गया है. वहीं, इसके टॉप वैरिएंट की एक्स-शोरूम कीमत 13.75 लाख रुपए है. कंपनी ने अपडेटेड मॉडल को प्रीमियम फीचर्स और ज्यादा रेंज के साथ पेश किया है. खास बात यह है कि Tata Tigor EV के मौजूदा कार मालिकों को कंपनी ये सभी फीचर्स फ्री में मुहैया करा रही है. टिगोर ईवी के एडवांस फीचर्स और क्लेम रेंज आदि की जानकारी आप यहां देख सकते हैं.

टाटा मोटर्स नई Tigor EV के कुल चार वेरिएंट्स की बिक्री करेगी. बाजार में इसके XE, XT, XZ+ और ZX+ Lux वेरिएंट्स मौजूद रहेंगे. सॉफ्टवेयर अपडेट के जरिए मौजूदा टिगोर ईवी ग्राहकों को नए फीचर्स का बेनिफिट दिया जाएगा. लेटेस्ट इलेक्ट्रिक कार में अब वे फीचर्स मिलेंगे, जो Nexon EV Max और Prime में मिलते हैं. टिगोर ईवी में सबसे बड़ी अपडेट रेंज के रूप में मिली है. अब यह कार 9 किलोमीटर ज्यादा दौड़ेगी.


ब्रेकिंग से बढ़ेगी रेंज : एडवांस फीचर्स की बात करें, तो ऑटोमैटिक ब्रेक लैंप एक्टिवेशन के साथ मल्टी-मोड रीजेन फंक्शन मिलना बड़े बदलाव में शामिल है. इसके जरिए कार के ब्रेक लगाने पर लाइट अपने आप जल जाती हैं. इसमें फोर लेवल रीजेन ब्रेकिंग मिलेगी, जो ब्रेक लगाने पर बैटरी रिचार्ज करने में मदद करती है. इससे ड्राइविंग रेंज में भी सुधार होता है.

प्रीमियम फीचर्स : अब कार में कई एडिशनल फीचर्स दिए गए हैं, जिनमें 7 इंच की टचस्क्रीन और स्टीयरिंग-माउंटेड कंट्रोल शामिल है. इसमें रेन सेंसिंग वाइपर, ऑटो हेडलैंप, कनेक्टेड कार टेक्नोलॉजी- Zconnect जैसे फीचर्स भी हैं. इसके अलावा क्रूज कंट्रोल, स्मार्टफोन ऐप से चलने वाला इनडायरेक्ट टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम और स्मार्ट वॉच इंटिग्रेटेड कनेक्टिविटी जैसे फीचर्स भी मिलेंगे.

बैटरी और रेंज : टिगोर ईवी इलेक्ट्रिक कार को 26kWh का बैटरी पैक पावर देता है. यह कार मात्र 5.7 सेकेंड में 0 से 60 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार पकड़ सकती है. जैसा कि पहले बताया गया है कि इसकी रेंज में भी बढ़ोतरी हुई है. ARAI सर्टिफाइड रेंज के मुताबिक, अब एक बार फुल चार्ज करने पर इसके सभी वेरिएंट्स 315 किलोमीटर दौड़ सकते हैं. फास्ट चार्जिंग से आप इसे 1 घंटे में 0-80 फीसदी चार्ज कर सकते हैं.

Share:

  • मंत्री जी के करीबी की दबंगई, घर में घुस बुजुर्गों को पीटा, तमाशबीन बनी रही पुलिस

    Wed Nov 23 , 2022
    बरेली: उत्तर प्रदेश के बरेली में एक बार फिर बीजेपी नेता की दबंगई सामने आई है. जहां बीजेपी नेता अर्जुन अग्रवाल पर एक बुजुर्ग दंपति का आरोप है कि उन्होंने अपने 15 से 20 साथियों को ले जाकर घर में घुसकर मारपीट की.साथ ही घर का सारा सामान तोड़ दिया. बुजुर्ग डॉक्टर का आरोप है […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved