
नई दिल्ली। आम आदमी पार्टी (Aam Aadmi Party) को कथित तौर पर सरकारी विज्ञापनों (Government Advertisements) की आड़ में उसके राजनीतिक विज्ञापनों को प्रकाशित करवाने के लिए 163.62 करोड़ रुपए का वसूली नोटिस जारी किया गया है।
एलजी के आदेश पर जारी किए गए नोटिस में आप पार्टी को 10 दिन के अंदर एलजी वीके सक्सेना ने मुख्य सचिव को सरकारी विज्ञापनों की आड़ में प्रकाशित राजनीतिक विज्ञापनों के लिए आप से 97 करोड़ रुपए वसूलने का निर्देश दिया था, जिसके एक महीने बाद यह वसूली नोटिस जारी किया गया है। नोटिस में कहा गया है कि आम आदमी पार्टी 10 दिन के भीतर पूरी राशि का भुगतान करे।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved