img-fluid

बिहार में विधायक की नसीहत : कोई पैसा मांगने आए तो डंडा से पीठ दीजिए

February 04, 2025

समस्तीपुर। बिहार में भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (CPI) के एक विधायक ने लोगों को नसीहत देते हुए कहा है कि अगर आवास के बदले उनसे कोई पैसा मांगने आए तो डंडे से मार कर उसका पीठ फाड़ दें। समस्तीपुर (Samastipur) के विभूतिपुर से माकपा विधायक अजय कुमार (MLA Ajay Kumar) जब लोगों के बीच अपना संबोधन दे रहे थे तब उन्होंने यह बात कही। हालांकि, विधायक अजय कुमार ने कुछ दिनों पहले लोगों के बीच यह बात कही है लेकिन इसका वीडियो अब वायरल हो रहा है।



अजय कुमार कहते हैं, ‘घर में मोटा-मोटा डंडा रखिए। आवास योजना की लिस्ट बन रही है। अगर कोई पैसा मांगने आए तो उसको पकड़ कर उसी डंडे से उसकी पीठ फाड़ दीजिए। इसपर सीधी कार्रवाई करनी होगी। कमर से नीचे मारिएगा, हल्का-फुल्का केस होगा। बेल हमलोग करा लेंगे। केस करेगा तो हमारा भी नाम जाएगा। अगर हमारा नाम जाएगा तो हम सब का मिलकर बेल करा लेंगे। लेकिन कोई मुकदमा नहीं करेगा, जो मुकदमा करेगा तो उसका हिसाब भी पूछ लेंगे। गरीबों के पास खोने के लिए कुछ नहीं होता, पाने के लिए पूरी दुनिया होती है। हमारा रास्ता संघर्ष का रास्ता है, हमारा रास्ता लड़ाई का रास्ता है।’

बताया जा रहा है कि बीते गुरुवार को विधायक अजय कुमार मोहिउद्दीननगर के मदाबाद में एक आयोजित एक धरना-प्रदर्शन में पहुंचे थे। इस दौरान विधायक ने यह भी कहा कि वो विधानसभा में लगातार इस मुद्दे को उठाते हैं कि अधिकारियों द्वारा छोटे-मोटे कामों के लिए घूस की मांग की जाती है। उन्होंने कहा कि गरीब और जरुरतमंद लोगों के पास पैसे नहीं होने के कारण उनका नाम प्रधानमंत्री आवास योजना से नहीं जोड़ा जा रहा है।

Share:

  • चैंपियंस ट्रॉफी से पहले ये बड़ा रिकॉर्ड बना सकते है हिटमैन रोहित शर्मा, ये दिग्‍गज छूट जाएंगे पीछे

    Tue Feb 4 , 2025
    नई दिल्‍ली । हिटमैन रोहित शर्मा (hitman rohit sharma)वनडे इंटरनेशनल क्रिकेट (One Day International Cricket)में एक बड़ी उपलब्धि(Big achievement) अपने नाम करने से कुछ ही रन दूर हैं। आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 से पहले भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा वनडे इंटरनेशल क्रिकेट में सबसे तेज 11000 रन बनाने बल्लेबाजों की लिस्ट में दूसरे नंबर […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved