समस्तीपुर। बिहार में भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (CPI) के एक विधायक ने लोगों को नसीहत देते हुए कहा है कि अगर आवास के बदले उनसे कोई पैसा मांगने आए तो डंडे से मार कर उसका पीठ फाड़ दें। समस्तीपुर (Samastipur) के विभूतिपुर से माकपा विधायक अजय कुमार (MLA Ajay Kumar) जब लोगों के बीच अपना संबोधन दे रहे थे तब उन्होंने यह बात कही। हालांकि, विधायक अजय कुमार ने कुछ दिनों पहले लोगों के बीच यह बात कही है लेकिन इसका वीडियो अब वायरल हो रहा है।
बताया जा रहा है कि बीते गुरुवार को विधायक अजय कुमार मोहिउद्दीननगर के मदाबाद में एक आयोजित एक धरना-प्रदर्शन में पहुंचे थे। इस दौरान विधायक ने यह भी कहा कि वो विधानसभा में लगातार इस मुद्दे को उठाते हैं कि अधिकारियों द्वारा छोटे-मोटे कामों के लिए घूस की मांग की जाती है। उन्होंने कहा कि गरीब और जरुरतमंद लोगों के पास पैसे नहीं होने के कारण उनका नाम प्रधानमंत्री आवास योजना से नहीं जोड़ा जा रहा है।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved