भोपाल। मध्यप्रदेश में कांग्रेस पार्टी (Congress party in Madhya Pradesh) में मीच उथल-पुथल के बीच और कांग्रेस छोड़कर बीजेपी (BJP) में शामिल होनेवाले नेताओं को मध्य प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष (MP Congress President) कमलनाथ (Kamal Nath ने जमकर खरी-खोटी सुनाई और नसीहत भी दी।
दरअसल, रविवार को भोपाल में प्रदेश कांग्रेस कार्यालय में कार्यक्रम में शामिल होने आए कमलनाथ ने यह बात कही। उन्होंने कहा कि किसी के कांग्रेस छोड़कर जाने से पार्टी खत्म नहीं हो जाएगी। जिसको जाना है तो हम उसे रोकेंगे नहीं। जो लोग बीजेपी में भविष्य देखकर जाना चाहते हैं, तो जाएं। मैं उन्हें अपनी कार दूंगा कि जाइए।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved