img-fluid

एडवाइजरी, रूस के इन इलाकों से तुरंत बाहर निकल जाएं भारतीय

August 15, 2024

मॉस्को। रूस और यूक्रेन (Russia and Ukraine) के बीच सीमा क्षेत्र में जंग तेज होने के बाद भारत भी अलर्ट हो गया है। रूस के कई क्षेत्रों पर यूक्रेनी सेना (ukrainian army) की ओर से कब्जे का दावा किए जाने के बाद सीमावर्ती इलाकों में संघर्ष का खतरा और बढ़ गया है। ऐसे में मॉस्को स्थित भारतीय दूतावास ने अपने नागरिकों के लिए विशेष दिशा निर्देश जारी किया है। भारतीय दूतावास ने रूस के ब्रांस्क, बेलगोरोड और कुर्स्क क्षेत्रों में रह भारतीय नागरिकों के लिए यह एडवाइजरी जारी की है।



रूस के ब्रायंस्क, बेलगोरोद और कुर्स्क क्षेत्रों में रहने वाले भारतीय छात्रों समेत अपने नागरिकों को सुरक्षित स्थानों पर अस्थायी रूप से जाने के लिये बुधवार को भारतीय दूतावास ने परामर्श जारी किया है। दूतावास ने रूस-यूक्रेन युद्ध के तेज होने के बाद इन क्षेत्रों में सुरक्षा चिंताओं का हवाला दिया है।

भारतीय दूतावास ने यह सुरक्षा परामर्श रूस के बेलगोरोद सीमा क्षेत्र में आपातकाल घोषित किये जाने के कुछ घंटों बाद जारी किया गया। रूस के बेलगोरोद सीमा क्षेत्र में यूक्रेन की सेना की जबरदस्त गोलाबारी के कारण बुधवार को आपातकाल घोषित कर दिया गया, क्योंकि यूक्रेनी सेना लगातार दूसरे सप्ताह निकटवर्ती कुर्स्क क्षेत्र में सीमा पार से बड़े पैमाने पर घुसपैठ की कोशिश कर रही है। यूक्रेनी सेना द्वारा छह अगस्त को क्षेत्र में घुसपैठ शुरू करने के बाद पिछले शनिवार को कुर्स्क में आपातकाल घोषित कर दिया था।

भारतीय दूतावास ने कहा, ‘‘ब्रायंस्क, बेलगोरोद और कुर्स्क क्षेत्रों में हाल की सुरक्षा घटनाओं के मद्देनजर भारतीय नागरिकों को आवश्यक सावधानी बरतने और अस्थायी रूप से इन क्षेत्रों से बाहर चले जाने का परामर्श किया जाता है।’’

Share:

  • MP: CM मोहन यादव ने लाल परेड ग्राउंड में ध्वजारोहण किया, पुलिस बैंड समेत 17 टुकडियों ने दी सलामी

    Thu Aug 15 , 2024
    भोपाल। मुख्यमंत्री (Chief Minister) डॉ. मोहन यादव (Mohan Yadav) स्वतंत्रता दिवस (Independence Day) के मुख्य कार्यक्र के तहत लाल परेड ग्राउंड (Lal Parade Ground) में ध्वजारोहण (Flag Hoisting) कर राष्ट्रध्वज को सलामी दी। इस अवसर पर उन्होंने परेड का निरीक्षण किया, जिसमें 17 टुकड़ियां शामिल थीं। मुख्यमंत्री ने अपने भाषण में कहा कि 78वें स्वतंत्रता […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved