img-fluid

AFC Asian Cup: भारत की लगातार दूसरी हार, ऑस्ट्रेलिया के बाद उज्बेकिस्तान ने भी हराया

January 19, 2024

दोहा (Doha)। एएफसी एशियाई कप (AFC Asian Cup) में भारतीय टीम का प्रदर्शन (Indian team’s performance) उम्मीद से उलट रहा और लगातार दूसरे मुकाबले में उसे हार का सामना करना पड़ा. पहले मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया (Australia) से मात खाने वाली सुनील छेत्री की टीम (Sunil Chhetri’s team) को अपने दूसरे मैच में उज्बेकिस्तान (Uzbekistan) के हाथों एकतरफा हार का सामना करना पड़ा. भारतीय फुटबॉल टीम (Indian football team.) को गुरुवार को एएफसी एशियाई कप के ग्रुप मैच में मजबूत उज्बेकिस्तान से 0-3 से हार का सामना करना पड़ा।


एएफसी एशियाई कप में भारतीय टीम अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने का इरादा लेकर पहुंची थी लेकिन हुआ उसका उलटा. टीम को लगातार दूसरे ग्रुप मैच में एकतरफा हार मिली. पहले मुकाबले में जो टीम का खेल था दूसरे मैच में तो उससे भी खराब प्रदर्शन देखने को मिला. भारत की मुश्किलें रक्षात्मक खामियों के कारण और बढ़ गयीं जिससे ग्रुप बी में उसे लगातार दूसरी हार झेलनी पड़ी. भारत पहले मैच में खिताब के प्रबल दावेदार ऑस्ट्रेलिया से 0-2 से हार गया था लेकिन इसमें खिलाडियों के प्रदर्शन की सराहना की गयी थी।

अहमद बिन अली स्टेडियम में मध्य एशियाई देश के खिलाफ भारत का प्रदर्शन आस्ट्रेलिया के खिलाफ प्रदर्शन से काफी अलग दिखा. उज्बेकिस्तान ने टूर्नामेंट के शुरूआती मैच में सीरिया से ड्रा खेला था और 102वीं रैंकिंग की भारतीय टीम के खिलाफ टूर्नामेंट में पहली जीत दर्ज करने में सफल रहा. 68वीं रैंकिंग पर काबिज उज्बेकिस्तान के लिए अब्बोसबेक फैजुल्लाव (चौथे मिनट), इगोर सर्गेव (18वें) और नसरुल्लाएव (45+3) ने गोल दागे. भारत अब अपने अंतिम ग्रुप मैच में 23 जनवरी को सीरिया से भिड़ेगा।

भारत के गोल का खाता खाली
एएफसी एशियाई कप में भारतीय टीम ने अब तक दो ग्रुप मुकाबले खेले हैं जिसमें उसे हार का सामना करना पड़ा. पहले ऑस्ट्रेलिया और फिर उज्बेकिस्तान की टीम ने भारत पर बड़ी जीत दर्ज की. टीम इंडिया के खिलाफ अब तक 5 गोल दागे गए हैं जबकि उसकी तरफ से गोल का खाता खाली है।

Share:

  • शंकराचार्यों के प्राण प्रतिष्ठा बायकॉट पर बोले CM योगी, 'राम के भरोसे हम, हमारे भरोसे राम नहीं'

    Fri Jan 19 , 2024
    नई दिल्‍ली (New Delhi) । देश के चारों शंकराचार्य (Shankaracharya) ने 22 जनवरी को अयोध्या (Ayodhya) में होने वाले राम मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा (Ram Mandir Pran Pratistha) कार्यक्रम का बहिष्कार किया था, हालांकि बाद में खबर आई कि इनमें से दो ने इस ऐतिहासिक आयोजन का खुलकर समर्थन कर दिया है। शंकराचार्यों की दलील […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved