img-fluid

अफगानिस्तान: हाई सिक्योरिटी वाले ग्रीन जोन इलाके में हुआ ब्लास्ट, रक्षा मंत्री के घर में घुसते दिखे हमलावर

August 04, 2021

 

काबुल । अफगानिस्तान (Afghanistan) के काबुल (Kabul) में मंगलवार को तेज धमाका हुआ. बताया जा रहा है कि स्थानीय समयानुसार रात 8 बजे कार बम से यह हमला हुआ. इस धमाके के बाद अफगान (Afgan) सुरक्षाबलों और हमलावरों के बीच करीब 4 घंटे तक फायरिंग हुई. आंतरिक मंत्रालय के मुताबिक, अफगान सुरक्षाबलों ने हमले में शामिल चारों हमलावरों को मार गिराया. 

यह ब्लास्ट अफगानिस्तान (Afghanistan) के रक्षा मंत्री जनरल बिस्मिल्लाह मोहम्मदी (Defense Minister General Bismillah Mohammadi) के घर के पास हुआ. अफगान मीडिया (afghan media) के मुताबिक, ब्लास्ट के बाद दोनों ओर से काफी फायरिंग भी हुई. यह हमला काबुल (Kabul) के डिस्ट्रिक्ट 10 के शिरपुर इलाके में हुआ. यहां रक्षा मंत्री मोहम्मदी के अलावा अफगानिस्तान (Afghanistan) के पूर्व उप राष्ट्रपति मार्शल अब्दुल राशिद दोस्तम भी रहते हैं. यह इलाका हाई सिक्योरिटी वाले ग्रीन जोन (Green Zone) में आता है. 

रक्षा मंत्री के घर में घुसते दिखे हमलावर
धमाके के बाद कुछ हमलावर रक्षा मंत्री के घर में घुसते भी देखे गए थे. हालांकि, अफगानिस्तान के रक्षा मंत्री बिस्मिल्लाह मोहम्मदी ने ट्वीट कर कहा, चिंता ना करें, सब ठीक है.


गेस्ट हाउस में हुआ ब्लास्ट
इस इलाके में और भी बड़े सरकारी अफसर रहते हैं. यहां कुछ सांसदों के घर भी हैं. ब्लास्ट के बाद बड़ी संख्या में सुरक्षाबल यहां पहुंच गए. स्थानीय मीडिया के मुताबिक, ब्लास्ट रक्षा मंत्री के गेस्ट हाउस में हुआ. हालांकि, इसमें रक्षा मंत्री के परिवार के किसी सदस्य को कोई चोट नहीं आई. 

अफगानिस्तान में तालिबान और अफगान बलों में जंग जारी है. लॉन्ग वॉर जनरल के मुताबिक, तालिबान ने अब तक 223 जिलों में अपना कब्जा कर लिया है. वहीं, अफगानिस्तान की सरकार के कंट्रोल में सिर्फ 68 जिले हैं. वहीं, 116 जिलों में कब्जे को लेकर तालिबान और अफगान बलों में जंग जारी है. 

Share:

  • high tech चोर पकड़ाए, घर में लगे थे रिमोट से खुलने वाले दरवाजे, ठाठ देख पुलिस भी रह गई दंग

    Wed Aug 4 , 2021
    रीवा। रीवा (rewa) के समान थाना पुलिस ने 2 दिन पूर्व चिकित्सक से ठगी करने वाले एक साइबर क्राइम (cyber crime) के बड़े गिरोह का पर्दाफाश किया, जिसमें अब नए-नए खुलासे हो रहे हैं. बताया जा रहा है कि वारदात को अंजाम देने के लिए अपराधियों के द्वारा एडवांस टेक्नोलॉजी (advance technology) का उपयोग किया […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved