img-fluid

अफगानिस्तान : काबुल में धमाके, सोशल मीडिया हैंडल्स पर किया हवाई हमलों का दावा, तालिबान बोला सब सामान्य

October 10, 2025

काबुल. अफगानिस्तान (Afghanistan) की राजधानी काबुल (Kabul) में गुरुवार देर रात कई धमाकों (Blasts) की आवाजें सुनाई दी। स्थानीय मीडिया रिपोर्ट्स (media reports) के अनुसार यह विस्फोट अब्दुल हक स्क्वायर के पास हुआ, जहां एक लैंड क्रूजर वाहन को निशाना बनाया गया। स्थानीय निवासियों ने बताया कि इस घटना के बाद अब्दुल हक चौराहा बंद कर दिया गया, जिससे इलाके में भारी ट्रैफिक जाम लग गया।

तालिबान के प्रवक्ता जबीहुल्लाह मुजाहिद ने एक्स (पूर्व ट्विटर) पर कहा कि काबुल शहर में विस्फोट की आवाज आई, लेकिन किसी को चिंता करने की जरूरत नहीं है। जांच जारी है और अभी तक किसी नुकसान की सूचना नहीं मिली है।


अफगान विदेश मंत्री भारत दौरे पर
यह घटना उसी समय हुई जब अफगान विदेश मंत्री आमिर खां मुत्ताकी भारत दौरे पर नई दिल्ली पहुंचे। विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रंधीर जैस्वाल ने एक्स पर लिखा कि भारत और अफगानिस्तान के बीच द्विपक्षीय संबंध और क्षेत्रीय मुद्दों पर चर्चा करने की उम्मीद है। मुत्ताकी का 9 से 16 अक्तूबर तक का दौरा तालिबान के नियंत्रण के बाद काबुल से नई दिल्ली की पहली उच्च स्तरीय यात्रा है। इस दौरान वह अपने भारतीय समकक्ष और वरिष्ठ अधिकारियों से मुलाकात करेंगे और दोनों देशों के बीच संबंधों को बढ़ाने और क्षेत्रीय सहयोग के विभिन्न पहलुओं पर बातचीत करेंगे।

हालांकि भारत तालिबान को औपचारिक रूप से मान्यता नहीं देता, लेकिन कूटनीतिक और मानवीय सहयोग जारी है, जिसमें हाल ही में आए भूकंप के बाद सहायता शामिल है। मुत्ताकी ने मॉकासा फॉर्मेट के सातवें सम्मेलन में भाग लेने के बाद भारत की यात्रा की।

यह दौरा अफगानिस्तान की अंतर्राष्ट्रीय यात्रा प्रतिबंधों में अस्थायी छूट के तहत संभव हुआ, जिसे संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद ने अनुमोदित किया है। मुत्ताकी की भारत यात्रा क्षेत्रीय कूटनीति और अफगानिस्तान की वैश्विक संबंधों में भागीदारी को मजबूत करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है।

Share:

  • भारत के नाम दर्ज हुआ ODI के इतिहास का सबसे शर्मनाक रिकॉर्ड, साउथ अफ्रीका ने कर दिया कमाल

    Fri Oct 10 , 2025
    नई दिल्‍ली । साउथ अफ्रीका (South Africa)के खिलाफ हुए वुमेंस क्रिकेट वर्ल्ड कप 2025(Men’s Cricket World Cup 2025) के 10वें मुकाबले में टीम इंडिया (Team India)को 3 विकेट से हार का सामना करना पड़ा। भारत की यह इस वर्ल्ड कप की पहली हार है। इस हार के साथ भारत के नाम एक शर्मनाक रिकॉर्ड दर्ज […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved