
काबुल। अमेरिकी सेना (US Army) के अफगानिस्तान (Afghanistan) छोड़ने के बाद से तालिबान(Taliban) लगातार क्षेत्र में अपना कब्जा बढ़ाने का ऐलान कर रहा है। शुक्रवार को रूस (Russia) में तालिबान(Taliban) ने देश के 85% इलाके को अपने नियंत्रण में लेने का दावा किया। ऐसे में हालात को देखते हुए भारत ने कंधार में अपने कॉन्सुलेट को फिलहाल बंद करने का फैसला (India called back staff from Kandahar)किया है।
खबरों के मुताबिक भारतीय वायुसेना की विशेष फ्लाइट को भेजकर कम से कम 50 राजनयिकों और इंडो-टिबेटन बॉर्डर पुलिस के सुरक्षाकर्मियों को दिल्ली वापस बुला लिया गया है। अखबार ने सरकार के सूत्रों के हवाले से बताया है कि यह कदम एहतियातन उठाया गया है। दरअसल, ऐसी आशंका है कि तालिबान कंधार को भी निशाने पर ले सकता है जो कभी उसका हेडक्वॉर्टर हुआ करता था।
अफगान सेना और सुरक्षाबलों के साथ तालिबान की जंग तेज हो सकती है। सूत्रों के मुताबिक शहर में जंग बढ़ने पर भारतीय कर्मियों को खतरे की आशंका के चलते उनकी सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए उन्हें पहले ही वापस बुलाने का फैसला किया गया।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved