
लंदन। तालिबान(Taliban) का अफगानिस्तान(Afghanistan) पर कब्जा होने के बाद दुनियाभर में हड़कंप मच गया है। इसी के मद्देनजर ब्रिटेन (UK) में छुट्टी पर गए सांसदों को वापस बुलाया जा रहा है ताकि संसद में अफगानिस्तान(Afghanistan) के वर्तमान हालातों पर चर्चा की जा सके।
एक अधिकारी ने बताया कि अफगानिस्तान के हालातों को देखते हुए प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन (PM Boris Jonson)ने रविवार को अपनी कैबिनेट की आपातकालीन समिति की बैठक बुलाई थी। अब बताया जा रहा है कि बुधवार को एक दिन के लिए संसद की बैठक होगी जहां अफगानिस्तान में पनपे संकट पर सरकार की क्या प्रतिक्रिया है उस पर चर्चा होगी।
ब्रिटेन के पीएम बोरिस जॉनसन (PM Boris Jonson) ने कहा था कि अगले कुछ दिनों में अफगानिस्तान से ब्रिटेन के दूतावास के कर्मचारियों, अधिकारियों को बड़े पैमाने पर निकाला जाएगा। साथ ही कहा कि उन अफगान नागरिकों को वापस लाने के प्रयास तेज करेंगे जिन्होंने पिछले 20 वर्षों में ब्रिटेन और अंतरराष्ट्रीय बलों की मदद की है। इसके लिए जल्द ही टीम भेजी जाएगी।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved