img-fluid

निक्‍की हेली को एएफपी का समर्थन, प्राथमिक चुनावों में बाइडन और ट्रंप को दे सकती है मात

November 29, 2023

वाशिंगटन (Washington) । अमेरिका (America) में अगले साल राष्ट्रपति पद के लिए चुनाव (President election) होने वाले हैं। भारतीय मूल की अमेरिकी नागरिक निक्की हेली (nikki haley) भी राष्ट्रपति उम्मीदवार (President candidate) के लिए संघर्ष कर रही हैं। हेली को अब अमेरिकन फॉर प्रॉस्पेरिटी नेटवर्क का समर्थन मिल गया है। नेटवर्क अमेरिका में काफी प्रभावशाली है। नेटवर्क ने मंगलावर को बताया कि राष्ट्रपति पद के चुनाव के लिए वे हेली का समर्थन कर रहे हैं। हेली प्राथमिक चुनावों में मौजूदा और पूर्व राष्ट्रपति को हरा सकती हैं।

हेली को मजबूती प्रदान करेंगे
एएफपी की वरिष्ठ सलाहकार एमिली सेडेल ने कहा कि हेली का समर्थन करने पर हमें गर्व है। हेली अमेरिका की मौजूदा राजनीतिक युग का पन्ना पलटने के काबिल हैं। वे प्राथमिक चुनावों में मौजूदा राष्ट्रपति जो बाइडन और पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप को हरा सकती हैं। एएफपी द्वारा जारी एक बयान में कहा गया कि हम जमीनी स्तर पर हेली को मजबूती प्रदान करेंगे। हम हर प्रयास करेंगे कि अमेरिका की अगली राष्ट्रपति निक्की हेली ही बनें।


देश बचाने के लिए चुनाव
हेली का कहना है कि मैं एएफपी के समर्थन से खुश हूं। यह चुनाव स्वतंत्रता, समाजवाद, वित्तीय जिम्मेदारी और कर्ज पर लगाम लगाने की एक कोशिश है। यह चुनाव देश बचाने के लिए है। मैं एएफपी के लिए आभारी हूं।

सिख परिवार में हुआ जन्म
निक्की हेली का जन्म सिख माता-पिता अजीत सिंह रंधावा और राज कौर रंधावा के घर हुआ था। उनका परिवार 1960 के दशक में पंजाब से कनाडा और फिर अमेरिका चला गया था। निक्की हेली का असली नाम निमरत रंधावा है।

अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव लड़ सकती हैं निक्की हेली
आपको जानकर हैरानी होगी कि, राजनीति में आने से पहले भी निक्की कॉर्पोरेट वर्ल्ड में अच्छा खासा नाम कमा चुकी है। वह परिवार की कंपनियां चलाने के बाद 1998 में ओरेंजबर्ग काउंटी चेंबर ऑफ कॉमर्स के निदेशक मंडल में शामिल हुईं। इसके बाद निक्की नेशनल एसोसिएशन ऑफ वुमेन बिजनेस ऑनर की अध्यक्ष बनीं। वह सामाजिक कार्यों में शामिल होने लगीं और अपनी जिम्मेदारियों को बखूबी निभाया। वहीं निक्की साउथ कैरोलिना की स्टेट रिप्रेजेंटेटिव के तौर पर चुनी गईं।

Share:

  • Astrology : शनि का नक्षत्र गोचर करेगा सुनहरे दिनों की शुरुआत

    Wed Nov 29 , 2023
    उज्‍जैन (Ujjain)। वैदिक ज्योतिष (vedic astrology) के अनुसार ग्रह समय-समय राशि परिवर्तन (amount change) करते हैं. इसी तरह ग्रह नक्षत्र भी बदलते हैं. ग्रहों के इन राशि और नक्षत्र गोचर का असर सभी राशि वालों के जीवन पर पड़ता है. कर्मफलदाता शनि भी नक्षत्र परिवर्तन (constellation change) करके शतभिषा नक्षत्र में प्रवेश कर चुके हैं. […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved