img-fluid

इंदौर में कोकीन के साथ पकड़ाई अफ्रीकी महिला के पास पासपोर्ट भी निकला फर्जी

November 21, 2025

इंदौर। नारकोटिक्स विंग (Narcotics Wing) की टीम ने हाल ही में एक बड़ी कार्रवाई करते हुए दक्षिण अफ्रीका (South Africa) की रहने वाली महिला लिंडा को गिरफ्तार किया था। उसके पास से तकरीबन 31 ग्राम कोकीन बरामद की गई, जिसकी अंतरराष्ट्रीय बाज़ार में कीमत लाखों रुपये बताई जा रही है। टीम ने गिरफ्तार महिला का पासपोर्ट भी जब्त कर लिया था, जिसकी जांच में यह संदेह गहरा गया है कि पासपोर्ट संभवतः फर्जी है।

इसको लेकर पासपोर्ट विभाग को जांच के लिए आधिकारिक पत्र भेजा गया है, वहीं इंटेलिजेंस एजेंसियों को भी मामले से अवगत कराया गया है ,नारकोटिक्स विंग को लिंडा के भारत में आने-जाने और ठहरने के तरीक़ों पर भी शंका है। जांच में यह तथ्य सामने आया है कि वह पिछले कई दिनों से भारत के अलग-अलग शहरों में ठहरकर मादक पदार्थों की सप्लाई कर रही थी। वह लगातार शहर बदलती रहती थी और पुलिस व एजेंसियों की नज़र से बचने के लिए फर्जी दस्तावेज़ों का इस्तेमाल करती थी।


प्राथमिक जांच में खुलासा हुआ है कि लिंडा का सीधा संबंध दक्षिण अफ्रीका के कुछ बड़े ड्रग तस्करों से है। उनके कहने पर वह भारत के कई शहरों में कोकीन सप्लाई का काम करती थी ,एजेंसियों के अनुसार, लिंडा भारत में एक संगठित नेटवर्क का हिस्सा बनकर काम कर रही थी। उसके संपर्कों और सप्लाई चैन की जानकारी निकालने के लिए इंटेलिजेंस टीम लगातार जांच कर रही है। पुलिस उसके मोबाइल डेटा, ट्रैवल हिस्ट्री और बैंकिंग गतिविधियों की भी पड़ताल कर रही है ताकि यह पता लगाया जा सके कि वह कब से भारत में सक्रिय है और किन-किन लोगों तक नशीले पदार्थ पहुंचाती रही है।

नारकोटिक्स विंग को उम्मीद है कि लिंडा से पूछताछ में कई महत्वपूर्ण खुलासे सामने आ सकते हैं। उसके फर्जी पासपोर्ट का मामला भी जांच का महत्वपूर्ण आधार है, क्योंकि इससे यह साबित होता है कि वह भारत में गलत पहचान के साथ अवैध गतिविधियों में शामिल थी। फिलहाल लिंडा पुलिस रिमांड पर है और उससे गहन पूछताछ की जा रही है। जांच एजेंसियां मान रही हैं कि यह गिरफ्तारी ड्रग नेटवर्क को तोड़ने में एक बड़ा कदम साबित हो सकती है।

Share:

  • बिहार में 18 मंत्रियों के विभागों का बंटवारा, नीतीश ने 20 साल बाद गृह मंत्रालय छोड़ा, BJP के सम्राट चौधरी को जिम्मेदारी

    Fri Nov 21 , 2025
    नई दिल्ली: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (Chief Minister Nitish Kumar) के शपथ ग्रहण के एक दिन बाद शुक्रवार को बिहार सरकार में विभागों का बंटवारा कर दिया गया. नई कैबिनेट में सबसे अहम गृह विभाग डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी को सौंपा गया है. बीजेपी कोटे से आने वाले सम्राट चौधरी अब नीतीश सरकार में कानून-व्यवस्था और […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved