
नई दिल्ली। पूर्व पाकिस्तानी क्रिकेटर शाहिद अफरीदी ने भारतीय विकेटकीपर-बल्लेबाज एमएस धोनी को ऑस्ट्रेलिया के रिकी पोंटिंग से बेहतर कप्तान बताया है।
अफरीदी ने अपने प्रशंसकों के साथ ट्विटर पर एक सवाल-जवाब सत्र आयोजित किया। सत्र के दौरान, एक प्रशंसक ने उनसे पूछा, ‘बेहतर कप्तान, धोनी या पोंटिंग?’
इस पर पाकिस्तान के पूर्व हरफनमौला खिलाड़ी अफरीदी ने जवाब दिया, “मैं धोनी को पोंटिंग से थोड़ा अधिक आंकता हूं क्योंकि उन्होंने युवा खिलाड़ियों से भरी एक नई टीम विकसित की है।”
जब उनसे ‘सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज’ चुनने के लिए कहा गया तो अफरीदी ने वेस्टइंडीज के महान बल्लेबाज ब्रायन लारा और दक्षिण अफ्रीका के एबी डिविलियर्स का नाम लिया।
बता दें कि धोनी ने अब तक 350 एकदिवसीय मैच खेला है, जिसमें उनका सर्वोच्च स्कोर श्रीलंका के खिलाफ 183 रन है। वह सभी प्रमुख आईसीसी ट्रॉफी (50 ओवर विश्व कप, टी 20 विश्व कप, और चैंपियंस ट्रॉफी) जीतने वाले एकमात्र कप्तान भी हैं। धोनी ने 90 टेस्ट मैचों में 38.09 की औसत से 4,876 रन बनाए हैं। (एजेंसी, हि.स.)
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved