मुंबई। आफताब शिवदासानी (Aftab Shivdasani) ने चाइल्ड आर्टिस्ट (Child Artist) अपने करियर की शुरुआत की और फिर बतौर लीड एक्टर भी सबका दिल जीता है। आफताब (Aftab) ने मिस्टर इंडिया, शहंशाह और चालबाज फिल्मों में बतौर चाइल्ड आर्टिस्ट काम किया और फिर ब्रेक लेकर उन्होंने मॉडलिंग शुरू की और फिर फिल्मों में काम शुरू किया। इसी दौरान आफताब को फिर कास्टिंग काउच का सामना भी करना पड़ा था और उनके इस इंटरव्यू का वीडियो अब वायरल हो रहा है।
क्या हुआ था आफताब के साथ
दरअसल, आफताब और विवेक ओबेरॉय साथ में रितेश देशमुख और साजिद खान के शो में आए थे यादों की बारात। इस शो के दौरान आफताब बताते हैं जब एक बड़ी पर्सनैलिटी ने उनसे देर रात कॉल किया और होटल में मिलने को भी कहा था।
आफताब ने कहा, ‘जब मैं एक्टर नहीं था और म्यूजिक वीडियोज कर रहा था और मॉडलिंग भी तब मैं एक इंसान से मिला जिन्होंने मुझे एक फिल्म देने का प्रॉमिस किया था। उसने मुझे देर रात कॉल किया। मुझे फिर एहसास हो गया कि ये सब बकवास है और कॉल उठानी बंद कर दी। इसके बाद एक बड़ी पर्सनैलिटी जिसका मैं नाम नहीं लेने वाला। मैं उससे 1-2 बार मिला, लेकिन जब मुझे उसके इरादों के बारे में पता चला तो मैंने उससे मिलना बंद कर दिया।’
आफताब की फिल्में
वैसे आफताब ने फिर राम गोपाल वर्मा की फिल्म मस्त के बतौर लीड एक्टर डेब्यू किया था। इस फिल्म में उनके साथ उर्मिला मातोंडकर लीड रोल में थीं। इसके बाद आफताब ने आवारा पागल दीवाला, कसूर, हंगामा, क्या कूल हैं हम 3, 1920 द एविल रिटर्न्स में नजर आती थीं।
आफताब की अपकमिंग फिल्मों की बात करें तो वह अब वेलकम टू द जंगल, मस्ती 2 और कसूर 2 में नजर आने वाले हैं।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved