
मुंबई: बॉलीवुड इंडस्ट्री में मल्टी स्टारर फिल्मों को दर्शक बड़े ही मजे से देखना पसंद करते हैं. सलमान खान (Salman Khan) और अक्षय कुमार (Akshay Kumar) अगर एक साथ एक फिल्म में नजर आएं, तो फिल्म भले ही न चले लेकिन लोग इसे देखने जरूर जाएंगे. सलमान और अक्षय ने साथ में 4 फिल्मों में काम किया है और अब वो 5वीं फिल्म में फिर से साथ नजर आने वाले हैं.
दोनों सुपरस्टार को एक साथ लाने का जिम्मा भी रोहित शेट्टी (Rohit Shetty) ने लिया है. लेकिन अब सलमान और अक्षय के कंधों पर फिल्म को हिट करवाने की बड़ी जिम्मेदारी भी आ गई है. 10 साल बाद सलमान खान और अक्षय कुमार को एक साथ ‘सिंघम अगेन’ में देखा जाएगा. रोहित शेट्टी ने 10 साल बाद सलमान और अक्षय को साथ लाने का काम किया है.
अपनी कॉप यूनिवर्स फिल्म में डायरेक्टर सलमान के चुलबुल पांडे और अक्की के सूर्यवंशी वाले अवतार को पेश करेंगे. हालांकि अभी तक ये कंफर्म नहीं हुआ है कि फिल्म में सलमान और अक्षय का आमना-सामना होगा या नहीं. क्योंकि ‘सिंघम अगेन’ के ट्रेलर को देखने के बाद तो यही लगता है कि अजय देवगन के साथ बाकी सभी स्पेशल कैमियो को अलग-अलग लोकेशन पर दिखाया जाएगा.
हाल ही में अक्षय कुमार ने ‘सिंघम अगेन’ में सलमान खान के होने का हिंट दिया है. उन्होंने फिल्म के सेट से एक तस्वीर शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा कुछ चुलबुल बातें. लंबे वक्त से ये बहस जारी थी कि सलमान रोहित की कॉप यूनिवर्स का हिस्सा होंगे या नहीं. लेकिन अब कई रिपोर्ट ने ये दावा किया है कि चुलबुल पांडे की एंट्री ‘सिंघम अगेन’ में 100% पक्की है. फिल्म के लीड एक्टर भले ही अजय देवगन हैं, लेकिन दर्शकों की नजर सलमान खान, अक्षय कुमार, दीपिका पादुकोण, रणवीर सिंह और अर्जुन कपूर पर भी रहेगी.
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved