img-fluid

27 साल बाद महाकुंभ मेले में साधु रूप में मिला खोया हुआ शख्स

January 30, 2025

प्रयागराज। झारखंड (Jharkhand) के एक परिवार ने बुधवार को दावा किया कि प्रयागराज में कुंभ मेले (Kumbh Mela) में उन्हें उनका खोया हुआ एक परिजन मिल गया है और इसके साथ ही 27 साल से जारी परिजन की तलाश अब समाप्त हो गई है। खोए हुए परिजन गंगासागर यादव अब 65 वर्ष के हैं और वह ‘अघोरी साधु’ बन गए हैं तथा अब उनका नाम बाबा राजकुमार है।

1998 से लापता था शख्स
उनके परिवार ने बताया कि 1998 में पटना की यात्रा के बाद गंगासागर लापता हो गए थे। उनकी पत्नी धनवा देवी ने अपने दो बेटों कमलेश और विमलेश की अकेले परवरिश की। गंगासागर के छोटे भाई मुरली यादव ने कहा, ‘‘ हम उन्हें दोबारा देखने की उम्मीद खो चुके थे लेकिन कुंभ मेले में गए हमारे एक रिश्तेदार ने गंगासागर जैसे दिखने वाले एक व्यक्ति की तस्वीर ली और हमें भेजी। इसके बाद मैं, धनवा देवी और उनके दो बेटों के साथ कुंभ मेला पहुंचा।’’ मेले में पहुंचने पर परिवार का सामना बाबा राजकुमार से हुआ, लेकिन उन्होंने गंगासागर यादव के रूप में अपनी पूर्व पहचान स्वीकार करने से इनकार कर दिया।



बाबा ने पहचानने से किया इनकार
बाबा राजकुमार ने वाराणसी का साधु होने का दावा किया और उन्होंने तथा उनकी साध्वी साथी ने पूर्व के किसी भी संबंध से इनकार किया। हालांकि, परिवार अपने दावे पर अड़ा रहा क्योंकि बाबा राजकुमार पूरी तरह से गंगासागर यादव से मिलते जुलते हैं, यहां तक कि उनके माथे और घुटने पर चोट के हूबहू वैसे ही निशान मिले जो गंगासागर यादव के थे।

परिवार बोला कराएंगे डीएनए टेस्ट
मुरली यादव ने कहा, ‘‘हम कुंभ मेले के अंत तक इंतजार करेंगे और यदि आवश्यक हुआ तो डीएनए परीक्षण पर जोर देंगे। यदि परीक्षण में परिणाम मेल नहीं खाते तो हम बाबा राजकुमार से माफी मांगेंगे।’’ इस बीच, परिवार के कुछ सदस्य घर लौट आए हैं जबकि अन्य अभी मेले में ही हैं और बाबा राजकुमार तथा साध्वी पर कड़ी नजर रख रहे हैं।

Share:

  • केंद्र ने खालिस्तान आतंकी समूह SFJ पर लगाए गंभीर आरोप, विदेशों में पढ़ रहे अफसरों-राजनेताओं के बच्चे निशाने पर

    Thu Jan 30 , 2025
    नई दिल्‍ली । केंद्र सरकार (Central government) ने खालिस्तान समर्थक आतंकी संगठन सिख फॉर जस्टिस (SFJ) पर गंभीर आरोप लगाए हैं। भारत (India) का कहना है कि ये कट्टरपंथी समूह न केवल विरोध प्रदर्शन आयोजित करके भारत विरोधी दुष्प्रचार कर रहा है, बल्कि यूरोपीय देशों, कनाडा और अमेरिका का दौरा करने वाले भारतीय गणमान्य व्यक्तियों […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved