img-fluid

30 महीने बाद भारत ने बनाया नया रिकॉर्ड, इतना हुआ विदेशी मुद्रा भंडार

March 30, 2024

नई दिल्ली: करीब 30 महीने के बाद देश का विदेशी मुद्रा भंडार लाइफ टाइम हाई पर पहुंच गया है. आखिरी बार ये रिकॉर्ड सितंबर 2021 में बना था. वैसे देश के विदेशी मुद्रा भंडार में बेहद मामूली इजाफा देखने को मिला है. पिछले हफ्ते विदेशी मुद्रा भंडार में 6 अरब डॉलर से ज्यादा इजाफा देखने को मिला था. आइए आपको भी बताते हैं कि मौजूदा समय में विदेशी मुद्रा भंडार में कितना इजाफा देखने को मिला है. मौजूदा समय देश का विदेशी मुद्रा भंडार कितना हो गया है.

देश का विदेशी मुद्रा भंडार 22 मार्च को समाप्त सप्ताह में 14 करोड़ डॉलर बढ़कर 642.631 अरब डॉलर की नई ऊंचाई पर पहुंच गया. भारतीय रिजर्व बैंक ने यह जानकारी दी. यह लगातार पांचवां सप्ताह है, जब विदेशी मुद्रा भंडार में बढ़ोतरी हुई है. इससे एक सप्ताह पहले देश का कुल विदेशी मुद्रा भंडार 6.39 अरब डॉलर की वृद्धि के साथ 642.49 अरब डॉलर हो गया था. सितंबर, 2021 में देश का विदेशी मुद्राभंडार 642.45 अरब डॉलर के उच्च स्तर पर पहुंच गया था. लेकिन वैश्विक गतिविधियों के कारण उत्पन्न दबावों के बीच केंद्रीय बैंक ने रुपये की गिरावट को थामने के लिए पूंजी भंडार का उपयोग किया, जिससे मुद्रा भंडार में थोड़ी कमी आई थी.


रिजर्व बैंक के आंकड़ों के मुताबिक, 15 मार्च को समाप्त सप्ताह में मुद्राभंडार का अहम हिस्सा मानी जाने वाली फॉरेन असेट्विस 12.3 करोड़ डॉलर घटकर 568.38 अरब डॉलर हो गईं. डॉलर के संदर्भ में उल्लिखित विदेशी मुद्रा आस्तियों में विदेशी मुद्रा भंडार में रखे गए यूरो, पाउंड और येन जैसी गैर-अमेरिकी मुद्राओं की घट-बढ़ का प्रभाव शामिल होता है. रिजर्व बैंक ने कहा कि समीक्षाधीन सप्ताह के दौरान स्वर्ण आरक्षित भंडार का मूल्य 34.7 करोड़ डॉलर बढ़कर 51.48 अरब डॉलर हो गया. रिजर्व बैंक ने कहा कि विशेष आहरण अधिकार 5.7 करोड़ डॉलर घटकर 18.219 अरब डॉलर हो गया. रिजर्व बैंक के मुताबिक, समीक्षाधीन सप्ताह में अंतरराष्ट्रीय मुद्राकोष के पास भारत की आरक्षित जमा भी 2.7 करोड़ डॉलर घटकर 4.662 अरब डॉलर हो गई.

Share:

  • आकाश मिसाइल से कापेंगे चीन और पाकिस्तान, पलक झपकते ही टारगेट होगा नष्ट

    Sat Mar 30 , 2024
    नई दिल्ली: भारतीय सेना ने आकाश मिसाइल का सफल परीक्षण कर लिया है. ये भारत का ऐसा स्वदेशी ताकतवर मिसाइल सिस्टम है जिसे देखकर चीन और पाकिस्तान की नींद उड़ सकती है. सेना की तरफ से ‘आकाश मिसाइल सिस्टम’ का एक शानदार वीडियो शेयर किया गया है. इसमें मिसाइल की टारगेट को सटीकता के साथ […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved