img-fluid

37 साल बाद रणधीर-बबिता ने लिया साथ रहने का निर्णय, करीना बोलीं-‘बेस्ट पैरेंट्स हैं’

July 01, 2025

मुंबई। बॉलीवुड की मशहूर एक्ट्रेस करीना कपूर खान (Kareena Kapoor Khan) ने हाल ही में एक इंटरव्यू में अपनी फैमिली से जुड़ा इमोशनल पल बताया। करीना ने कहा कि उनके पैरेंट्स रणधीर कपूर और बबिता (Randhir Kapoor and Babita) ने 37 साल तब अलग रहने के बाद अब साथ आने का निर्णय लिया है। वे एक-दूसरे का हाथ पकड़कर बुढ़ापा जीना चाहते हैं। करीना ने बताया कि उनके पैरेंट्स के इस निर्णय ने उन्हें और पूरे कपूर परिवार को इमोशनल कर दिया है।



‘बेस्ट पैरेंट्स हैं’
करीना ने दिए इंटरव्यू में कहा, “हर बच्चे के लिए उसके पैरेंट्स बेस्ट होते हैं। मेरे लिए भी मेरे पैरेंट्स बेस्ट हैं। अब उन्होंने तय किया है कि वे जिंदगी के इस पड़ाव पर फिर साथ-साथ रहेंगे, जैसे उनकी जर्नी की शुरुआत हुई थी, वैसे ही अब दोनों एक-दूसरे का हाथ थामकर बुढ़ापे का सफर साथ तय करेंगे।” करीना ने ये भी बताया कि उनके और करिश्मा के लिए उनका सबसे बड़ा सपना था।

शादी के 17 साल बाद हुए थे अलग
करीना ने अपने माता-पिता के रिश्ते के बारे में खुलकर बात की। उन्होंने बताया कि रणधीर कपूर और बबिता की शादी 1971 में हुई थी। दोनों की मुलाकात फिल्मों के सेट पर हुई थी और वहीं से प्यार की शुरुआत हुई थी। शादी के बाद बबिता ने फिल्मों से दूरी बना ली थी, लेकिन समय के साथ दोनों के बीच दूरियां बढ़ गईं और 1988 में बबिता ने रणधीर से अलग होने का फैसला किया। हालांकि, दोनों ने कभी तलाक नहीं लिया और हमेशा एक-दूसरे के लिए सम्मान और प्यार बनाए रखा। बबिता ने करीना और करिश्मा की परवरिश अकेले की, लेकिन दोनों बेटियों के करियर और फैसलों में रणधीर कपूर ने भी हमेशा साथ दिया।

‘हमें कभी रोका नहीं’
करीना ने ये भी बताया कि उनके पापा रणधीर कपूर हमेशा उनके और करिश्मा के फैसलों को सपोर्ट करते रहे हैं। करीना बोलीं, “मेरे पापा ने हमेशा मुझे और करिश्मा को आगे बढ़ने की आजादी दी और मम्मी ने भी हमें कभी रोका नहीं। दोनों ने हमारी परवरिश में कोई कसर नहीं छोड़ी।”

Share:

  • Bigg Boss 19 में होगी इस ‘वायरल लेडी’ की एंट्री?

    Tue Jul 1 , 2025
    मुंबई। ‘बिग बॉस सीजन 19’ (Bigg Boss Season 19) को लेकर फैंस की एक्साइटमेंट लगातार बढ़ती जा रही है। हर अपडेट के साथ फैंस के बीच शो को लेकर और भी दिलचस्पी बढ़ रही है। ये सलमान खान (Salman Khan) और इस रियलिटी शो का क्रेज ही है कि अब तक इसके 18 सीजन आ […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved