मुंबई। बॉलीवुड की मशहूर एक्ट्रेस करीना कपूर खान (Kareena Kapoor Khan) ने हाल ही में एक इंटरव्यू में अपनी फैमिली से जुड़ा इमोशनल पल बताया। करीना ने कहा कि उनके पैरेंट्स रणधीर कपूर और बबिता (Randhir Kapoor and Babita) ने 37 साल तब अलग रहने के बाद अब साथ आने का निर्णय लिया है। वे एक-दूसरे का हाथ पकड़कर बुढ़ापा जीना चाहते हैं। करीना ने बताया कि उनके पैरेंट्स के इस निर्णय ने उन्हें और पूरे कपूर परिवार को इमोशनल कर दिया है।
शादी के 17 साल बाद हुए थे अलग
करीना ने अपने माता-पिता के रिश्ते के बारे में खुलकर बात की। उन्होंने बताया कि रणधीर कपूर और बबिता की शादी 1971 में हुई थी। दोनों की मुलाकात फिल्मों के सेट पर हुई थी और वहीं से प्यार की शुरुआत हुई थी। शादी के बाद बबिता ने फिल्मों से दूरी बना ली थी, लेकिन समय के साथ दोनों के बीच दूरियां बढ़ गईं और 1988 में बबिता ने रणधीर से अलग होने का फैसला किया। हालांकि, दोनों ने कभी तलाक नहीं लिया और हमेशा एक-दूसरे के लिए सम्मान और प्यार बनाए रखा। बबिता ने करीना और करिश्मा की परवरिश अकेले की, लेकिन दोनों बेटियों के करियर और फैसलों में रणधीर कपूर ने भी हमेशा साथ दिया।
‘हमें कभी रोका नहीं’
करीना ने ये भी बताया कि उनके पापा रणधीर कपूर हमेशा उनके और करिश्मा के फैसलों को सपोर्ट करते रहे हैं। करीना बोलीं, “मेरे पापा ने हमेशा मुझे और करिश्मा को आगे बढ़ने की आजादी दी और मम्मी ने भी हमें कभी रोका नहीं। दोनों ने हमारी परवरिश में कोई कसर नहीं छोड़ी।”
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved