img-fluid

40 साल बाद सिखों की मांग पर बड़ा फैसला, नई वोटिंग लिस्ट बनाने पर लगी मुहर

July 10, 2025

नई दिल्ली। दिल्ली (Delhi) के सिख वोटरों की मांग करीब 40 साल बाद पूरी हुई है। दरअसल दिल्ली सिख गुरुद्वारा कमेटी में वोटिंग लिस्ट को फोटो के साथ नए सिर से बनाने की मांग की जा रही है। 40 सालों से की जा रही इस मांग को गुरुवार को मंजूरी मिल गई है। अब पुरानी सभी वोटिंग लिस्ट को कैंसिंल कर दिया जाएगा।

दिल्ली सिख गुरुद्वारा कमेटी के मुताबिक, वोट डालने के लिए सिंह या कौर नाम, पूरे केश, दाढ़ी कटी नहीं होनी चाहिए। इसी आधार पर वोट बनाया जाएगा। गुरुद्वारा कमेटी के चुनाव पेंडिंग चल रहे हैं। जल्द ही कोर्ट के निर्देश के बाद गुरुद्वारा कमेटी के चुनाव कराए जाएंगे। गौरतलब है कि दिल्ली में लाखों सिख वोटर हैं और वह दिल्ली सिख गुरुद्वारा मैनेजमेंट का प्रधान और मेंबर वोटिंग के हिसाब से चुनते हैं। सभी गुरुद्वारों का रखरखाव और सिखों से जुड़े मसलों को फिर गुरुद्वारा कमेटी ही मैनेज करती है।


दिल्ली गुरुद्वारा चुनाव निदेशालय के मुताबिक, नई वोटर लिस्ट बनाने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। पत्र के जरिए 46 वार्डों किे जोनल, ERO दफ्तरों का पता, 23 जोन के 12 ERO और 46 AERO के नाम जारी कर दिए गए हैं। सभी को जल्द से जल्द वोटर लिस्ट बनाने की प्रक्रिया शुरू करने का निर्देश दिया गया है। इस बार सभी वोटर लिस्ट फोटो युक्त होंगी। इस पर विशेष तौर पर काम किया जा रहा है।

दिल्ली गुरुद्वारा चुनाव निदेशालय के मुताबिक, आम चुनावों की प्रक्रिया आगे बढ़ गई हैं। अभी तक पता चला है कि 46 वार्डों के जोनल, ईआरओ दफ्तरों में कई जगह पुराने दफ्तरों को बदला है। इन सभी को नई वोट लिस्ट में शामिल किया जाएगा। वहीं 2 गुरुद्वारों माता सुंदरी और दमदमा साहिब के साथ दिल्ली कमेटी के प्रबंध वाले 3-4 अन्य स्थानीय गुरुद्वारों को भी जोनल, ई.आर.ओ. दफ्तर बनाया गया है।

Share:

  • 10 जुलाई की 10 बड़ी खबरें

    Thu Jul 10 , 2025
    1. पीएम नरेंद्र मोदी ने बनाया अनोखा रिकॉर्ड, 17 विदेशी संसदों में दी स्पीच, कांग्रेस के सभी प्रधानमंत्रियों के संयुक्त भाषणों के बराबर प्रधानमंत्री (PM) नरेंद्र मोदी ( Narendra Modi) ने भारत (India) की वैश्विक भूमिका को और सशक्त बनाते हुए एक ऐतिहासिक उपलब्धि (Historical achievement) अपने नाम की है. उन्होंने अब तक 17 विदेशी […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved