img-fluid

40 साल बाद माइक्रोसॉफ्ट ने नीला रंग छोड़कर चुना काला, जानिए वजह

July 12, 2025

नई दिल्‍ली। विंडोज ऑपरेटिंग सिस्‍टम (Windows operating system) के जरिए पूरी दुनिया के लैपटॉप और कंप्‍यूटरों (Laptops – Computers) पर एकछत्र राज करने वाली माइक्रोसॉफ्ट (Microsoft) ने बड़ा कदम उठाते हुए करीब 40 साल बाद नीले रंग से काला रंग चुन लिया है। वही नीला रंग जो स्‍क्रीन पर दिखने लगे तो सीधा संकेत होता है कि लैपटॉप-कंप्‍यूटर में कोई गड़बड़ी है। तकनीकी रूप से इसे Blue Screen of Death (BSOD) कहा जाता है।




रिपोर्टों के अनुसार, माइक्रोसॉफ्ट इसे बंद करके इसकी जगह Black Screen of Death (BSOD) ला रही है। यह बदलाव विंडोज रेजीलेंसी इन‍िशिएट‍िव के तहत किया गया है। नए बदलाव के बाद अब जब भी आपके या हमारे सिस्‍टमों में कोई गड़बड़ी आएगी तो स्‍क्रीन नीली के बजाए काली दिखने लगेगी और उसमें टेक्‍स्‍ट मैसेज लिखा हुआ आएगा। रिपोर्टों के अनुसार, विंडोज 11 अपडेट में इस बदलाव को लाया जा रहा है। फ‍िलहाल यह रिलीज, प्रिव्‍यू चैनल पर आ गया है और जल्‍द सभी विंडोज 11 सिस्‍टमों में दिखने लगेगा।

नीली स्‍क्रीन को काला द‍िखाने का मकसद
न्‍यूज रिपोर्ट्स के अनुसार, माइक्रोसॉफ्ट ने अपने सिस्‍टमों को और बेहतर बनाने के लिए यह फैसला लिया है। पिछले साल CrowdStrike में एक बड़ी खराबी के बाद दुनियाभर में लाखों की संख्‍या में विंडोज कंप्‍यूटर बंद हुए थे। इसके बाद माइक्रोसॉफ्ट ने सिस्‍टम में बेहतर सिक्‍योरिटी फीचर्स डालने का फैसला किया। tarmaclife की रिपोर्ट में बताया गया है कि ब्‍लैक स्‍क्रीन, नीली स्‍क्रीन से बेहतर जानकारी देगी। यह बताएगी कि कोई सिस्‍टम क्‍यों क्रैश हुआ। इससे आईटी टीम को यह पता लगाने में आसानी होगी कि सिस्‍टम में गड़बड़ी क्‍या आई है।

Blue Screen of Death (BSOD) का इतिहास
ब्‍लू स्‍क्रीन ऑफ डेथ साल 1985 से कंप्‍यूटरों में आनी शुरू हो गई थी। यह वो दौर था जब तकनीक अपने शुरुआती दौर में थी। इंटरनेट जन्‍म ही ले रहा था। विंडोज लैपटॉप चलाने वाला कोई भी नहीं चाहता था कि उसके कंप्‍यूटर की स्‍क्रीन नीली हो जाए, लेकिन सब इसके बारे में जानते थे और जब भी किसी सिस्‍टम की स्‍क्रीन नीली होती थी, उसका मतलब ही था कि सिस्‍टम में कोई गड़बड़ी है।

क्‍व‍िक मशीन रिकवरी टूल (QMR) भी आएगा
ब्‍लैक स्‍क्रीन ऑफ डेथ के अलावा माइक्रोसॉफ्ट एक क्‍व‍िक मशीन रिकवरी टूल (QMR) भी लेकर आ रही है। QMR एक नया टूल है जो विंडोज को अपने आप खराब सिस्टम को ठीक करने में मदद करेगा। यह विंडोज रिकवरी एनवायरनमेंट के जरिए काम करेगा। इससे यूजर्स को कम परेशानी होगी और IT टीमों का काम भी कम हो जाएगा। आसान भाषा में समझाएं तो अगर रिस्‍टार्ट करने पर भी आपका कंप्‍यूटर ठीक नहीं होता तो क्‍व‍िक मशीन रिकवरी टूल उसे ठीक होने में मदद करेगा।

कई साल से चल रहा था ब्‍लैक स्‍क्रीन ऑफ डेथ पर काम
रिपोर्टों के अनुसार, ब्‍लैक स्‍क्रीन ऑफ डेथ को अचानक से इंस्‍ट्रोड्यूस नहीं किया गया है। इस पर कुछ साल से कम किया जा रहा था। साल 2021 में विंडोज 11 के शुरुआती वर्जनों में ब्‍लैक बीएसओडी को टेस्‍ट किया गया था। अब इसे स्‍थायी तौर पर लाया जा रहा है। आने वाले दिनों में उस सभी लैपटॉप-कंप्‍यूटरों में इसे ले आया जाएगा जो विंडोज 11 ऑपरेटिंग सिस्‍टम पर चल रहे हैं। सभी तस्‍वीरें, सांकेति‍क।

Share:

  • ईडी ने एमएससीबी घोटाले में NCP विधायक को आरोपी बनाया, चार्जशीट दाखिल

    Sat Jul 12 , 2025
    मुंबई। प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने कथित महाराष्ट्र राज्य सहकारी बैंक (MSCB) घोटाले में हाल ही में दाखिल चार्जशीट में एनसीपी (SP) विधायक रोहित पवार (Rohit Pawar) को आरोपी बनाया है। यह चार्जशीट यहां एक विशेष अदालत में पेश की गई। एमएससीबी मनी लॉन्ड्रिंग मामला मुंबई पुलिस की आर्थिक अपराध शाखा (ईओडब्ल्यू) द्वारा अगस्त 2019 में […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved