img-fluid

56 के बाद अब स्कीम 140 की चौपाटी भी होगी डिस्पोजल फ्री

March 02, 2025

  • कल निगम कमिश्नर ने व्यापारियों के साथ किया स्वच्छता संवाद

इन्दौर। नगर निगम द्वारा शहर की कई चाट चौपाटियों को डिस्पोजल फ्री किए जाने का सिलसिला शुरू किया गया था। अब इसके तहत स्कीम 140 की चौपाटी भी डिस्पोजल फ्री होगी और इसके लिए कई। व्यापारियों ने कल निगमायुक्त को आश्वस्त किया। निगम द्वारा उक्त चौपाटी का विकास भी किया जाएगा, जिसके तहत वहां कई सुविधाएं जुटाई जाएगी। इससे पहले 56 दुकान सहित कई चौपाटियों को डिस्पोजल फ्री किया जा चुका है और लगातार निगम अधिकारी खान पान वाले कई मार्केटों में इस प्रकार का प्रयोग करने के लिए मशक्कत कर रहे हैं।


कल निगमायुक्त शिवम वर्मा स्कीम 140 की चौपाटी पर पहुंचे, वहां व्यापारियों से स्वच्छता संवाद किया और कहा कि सफाई में व्यापारी भी अपना योगदान दें और दुकानों पर दो-दो डस्टबीन रखने के साथ-साथ वहां पूरे क्षेत्र को चाक चौबंद रखने में निगम की मदद करें। इस दौरान निगमायुक्त ने दुकानदारों से कहा कि वे पूरी चौपाटी को डिस्पोजल फ्री करें, इसके लिए कई व्यापारियों ने उन्हें आश्वस्त किया है कि इस पर अमल किया जाएगा। नगर निगम द्वारा स्कीम 140 की चौपाटी पर आने वाले ग्राहकों की सुविधा के लिए कई कार्य कराए जाएंगे, इसको लेकर निगम कुछ नए प्रस्ताव तैयार कर काम शुरू कराएगा।

Share:

  • मणिपुर में राज्यपाल की अपील ला रही रंग, पांच जिलों में लोगों ने जमा कराए इतने हथियार और कारतूस

    Sun Mar 2 , 2025
    इंफाल। मणिपुर के राज्यपाल अजय कुमार भल्ला की अपील रंग ला रही है। लोग लगातार अपने हथियार और कारतूस जमा कराने के लिए आगे आ रहे हैं। शनिवार को इंफाल पश्चिम, इंफाल पूर्व, चूराचांदपुर, बिष्णुपुर और तामेंगलोंग के लोगों ने 42 हथियार और कारतूस जमा कराए। पुलिस ने बताया कि बिष्णुपुर में दो पिस्टल, छह […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved