
इंदौर। इंदौर-उज्जैन के बीच 55 किलोमीटर की दूरी है। इस मार्ग पर जनवरी में टोल एजेंसी को सस्पेंड किया गया था, तब से एमपीआरडीसी टोल वसूली कर रही है। 7 महीने बाद विभाग को नई एजेंसी टोल वसूली के लिए मिल रही है। 2 सप्ताह में एग्रीमेंट प्रक्रिया पूरी करने के बाद नई एजेंसी यहां टोल वसूल शुरू करेगी।
इंदौर-उज्जैन रोड की मरम्मत को लेकर पुरानी टोल एजेंसी का टेंडर सस्पेंड किया गया था। विभाग का कहना है कि एजेंसी ने यहां पर बार-बार निर्देश के बावजूद मार्ग की मरम्मत समय पर नहीं की। इसके साथ ही बैंक में भी लोन की किस्त चुकाने में भी डिफाल्टर हो रही थी, इसलिए पुरानी टोल एजेंसी को सस्पेंड किया गया। इसके बाद ही यहां पर टोल वसूली निनोरा और अरविंदो के आगे दो स्थानों पर एमपीआरडीसी के हवाले चल रही थी। अब जाकर नई एजेंसी को टोल वसूली का टेंडर मिला है। भोपाल से एग्रीमेंट की प्रक्रिया पूरी होने के बाद संभवत 2 सप्ताह में नई एजेंसी टोल वसूली शुरू कर पाएगी।
दिक्कतें भी कम नहीं
इस मार्ग पर पुरानी टोल एजेंसी को परेशानी यह थी कि बस व ट्रक बड़ी संख्या में बिना टैक्स चुकाए यहां से गुजरते हैं। इस पर विभाग का हस्तक्षेप भी कुछ खास असर नहीं दिखा पाया। नई एजेंसी के सामने भी यह समस्या रहना तय है। इसके साथ ही लंबा समय इस मार्ग को बने हो गया है। नई डामर की सरफेस बनाने के साथ ही रोड के दोनों तरफ फुटपाथ और डिवाइडर को मेंटेन करना आसान नहीं है, क्योंकि ग्रामीण क्षेत्र के लोग सुविधा अनुसार डिवाइडर को क्षतिग्रस्त कर अपनी राह बना लेते हैं।
एजेंसी तय, प्रक्रिया पूरी होने पर सौंपेंगे काम
टोल वसूली के लिए नई एजेंसी का टेंडर हो चुका है। भोपाल से एग्रीमेंट की प्रक्रिया पूरी होने के बाद संभवत: 2 सप्ताह में न ई एजेंसी काम शुरू कर देगी।
-आरती जैन, प्रभारी एमपीआरडीसी
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved