
नई दिल्ली: भारत के पड़ोसी देश बांग्लादेश (Bangladesh) में इस समय उथल-पुथल मची हुई है. देश में एक्ट्रेस मेहर अफरोज शॉन (Actress Meher Afroz Shaun) की गिरफ्तारी के बाद अब एक और एक्ट्रेस को सवाल-जवाब के लिए ले जाया गया है. एक्ट्रेस सोहाना सबा (Actress Sohana Saba) को भी हिरासत में ले लिया गया है और उन्हें डिटेक्टिव ब्रांच के ऑफिस सवाल-जवाब करने के लिए ले जाया गया है.
देश में एक्टर सोहाना सबा को पूछताछ के लिए ले जाया गया है, इस बात की पुष्टि ढाका मेट्रोपॉलिटन पुलिस के डिप्टी कमिश्नर मुहम्मद विल्बर रहमान ने गुरुवार रात की. इससे पहले एक्टर और डायरेक्टर मेहर अफरोज शॉन को भी हिरासत में ले लिया गया था. मेहर को ढाका के धनमंडी इलाके में उनके आवास से कस्टडी में लिया गया था.
डिटेक्टिव ब्रांच के प्रमुख रेजाउल करीम मल्लिक ने कहा कि मेहर को राज्य के खिलाफ साजिश रचने के आरोप में हिरासत में लिया गया है. उन्हें मिंटो रोड पर मौजूद डिटेक्टिव ब्रांच के ऑफिस में सवाल-जवाब करने के लिए ले जाया गया है.
जहां मेहर अफरोज को राज्य के खिलाफ साजिश रचने के आरोप में गिरफ्तार कर लिया गया है. वहीं, अभी तक यह सामने नहीं आया है कि सोहाना सबा को किस अपराध के चलते पूछताछ के लिए बुलाया गया है. दोनों ही एक्ट्रेस से फिलहाल पूछताछ की जा रही है.
बांग्लादेश में इस समय पहले मेहर अफरोज शॉन पर एक्शन लिया गया. वहीं, अब सोहाना सबा को भी घेर लिया गया है. मेहर को न सिर्फ हिरासत में लिया गया बल्कि गुस्साई भीड़ ने मेहर के गांव में मौजूद घर में आग लगा दी. उनके पिता मोहम्मद अली के घर पर आग लगा दी गई, जोकि जमालपुर सदर उपजिला में नारुंडी रेलवे स्टेशन के पास था .
सोहाना सबा बांग्लादेश की फिल्मी दुनिया का बड़ा नाम है. उन्होंने कई फिल्मों में काम किया है और लोगों का दिल जीता है. सोहाना सबा को “अयना” और “ब्रिहोन्नोला” जैसी फिल्मों में उनके रोल के लिए खूब जाना जाता है. इन रोल के बाद वो खूब चर्चा में बनी रही थीं.
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved