
मुंबई। एक्ट्रेस मुनमुन दत्ता (Actress Munmun Dutta) इन दिनों अपनी डेटिंग लाइफ (dating life) को लेकर चर्चा में बनी हुई हैं. मुनमुन दत्ता(Munmun Dutta) को सीरियल तारक मेहता का उल्टा चश्मा (Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah) में उनके किरदार बबिताअय्यर उर्फ बबिता जी के लिए जाना जाता है. बबिता जी गोकुल धाम सोसाइटी का अहम हिस्सा हैं और जेठालाल के दिल पर राज करती हैं.
ताजा खबर के मुताबिक, मुनमुन दत्ता सीरियल तारक मेहता… में टप्पू का किरदार निभाने वाले एक्टर राज अंदकत (Raj Andkat) को डेट कर रही हैं. दोनों के बीच काफी समय से रिश्ता बना हुआ है, जिसके बारे में शो से जुड़े सभी लोगों को पता है. वैसे क्या आपको पता है कि मुनमुन दत्ता(Munmun Dutta) ने बिग बॉस के एक कंटेस्टेंट (bigg boss contestant) को भी डेट किया हुआ है?
मुनमुन दत्ता किसी समय पूर्व बिग बॉस कंटेस्टेंट अरमान कोहली (Armaan Kohli) के साथ रिश्ते में रह चुकी हैं. यह बात साल 2008 की है जब दोनों एक साथ थे. हालांकि अरमान कोहली (Armaan Kohli) का गुस्सा उनके मुनमुन दत्ता संग रिश्ते की सबसे बड़ी दिक्कत बना था.
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved