img-fluid

अमिताभ बच्‍चन के बाद कौन करेगा KBC को होस्ट? बिग बी के बर्थडे पर मिला बड़ा संकेत!

October 12, 2022

नई दिल्ली। KBC के होस्ट, बॉलीवुड एक्टर अमिताभ बच्चन (Bollywood actor Amitabh Bachchan) मंगलवार (11 अक्टूबर 2022) को 80 साल के हो गए। KBC और सोनी टीवी ने बहुत ग्रांड अंदाज में बिग बी का बर्थडे मनाया। अमिताभ बच्चन ने पहली बार साल 2000 में ‘कौन बनेगा करोड़पति’ (‘Who wants to be a millionaire’) को होस्ट किया था और यह सिलसिला तभी से लगातार चला आ रहा है। बीच में एक बार शाहरुख खान को भी बतौर होस्ट शो में लाया गया था लेकिन वो सीजन नहीं चला।

अमिताभ के बाद कौन करेगा KBC को होस्ट?
यूं तो अमिताभ बच्चन का हर फैन चाहता होगा कि बिग बी हमेशा स्वस्थ रहें और यूं ही दर्शकों का मनोरंजन (Entertainment) करते रहें, लेकिन वह उम्र के उस पड़ाव पर पहुंच चुके हैं कि अब शायद किसी भी वक्त रिटायरमेंट ले लेंगे। ऐसे में KBC के हर दर्शक के जेहन में कभी न कभी यह सवाल जरूर आया होगा कि अमिताभ बच्चन के बाद कौन इस शो को होस्ट करेगा? मंगलवार के एपिसोड में ऐसा लगा कि अमिताभ ने इशारों-इशारों में इस सवाल का जवाब दे दिया।



KBC होस्ट की कुर्सी पर बैठे अभिषेक बच्चन
मंगलवार के एपिसोड में अमिताभ के बेटे अभिषेक बच्चन ‘कौन बनेगा करोड़पति’ के सेट पर पहुंचे थे। सोनी टीवी ने बहुत बारीक प्लानिंक करके इस एपिसोड का ताना-बाना बुना था। इस एपिसोड में अमिताभ बच्चन को हॉटसीट पर बिठाया गया और उनके बेटे अभिषेक बच्चन होस्ट की कुर्सी पर बैठे। अभिषेक बच्चन का लुक भी काफी हद तक अमिताभ बच्चन जैसा रखा गया था।

अमिताभ ने बेटे अभिषेक के लिए कही ये बात
अभिषेक बच्चन को KBC होस्ट की कुर्सी पर देखने वाले साफ महसूस कर पा रहे थे कि अभिषेक किस एनर्जी और उत्साह के साथ केबीसी होस्ट की कुर्सी पर बैठे हुए हैं। लेकिन शायद इतना इशारा काफी नहीं था। इस एपिसोड में जब अभिषेक बच्चन ने अपने पिता से पूछा कि मैं कैसा बेटा हूं पा? तो जवाब में बिग बी ने सिर्फ इतना कहा- आज आप वहां मेरी जगह बैठे हैं इस लायक बेटे हैं और कैसे बेटे हैं। अमिताभ की इस बात पर अभिषेक भी भावुक होते दिखे। तो क्या वाकई अमिताभ बच्चन के बाद उनके बेटे अभिषेक बच्चन इस शो को होस्ट करेंगे? फैंस चाहेंगे कि महानायक हमेशा ही होस्ट की कुर्सी पर बैठे रहें, लेकिन सच तो यह है कि एक दिन वह इस कुर्सी को खाली कर देंगे और तब मेकर्स को यह मुश्किल फैसला लेना ही होगा कि अब कौन शो को होस्ट करेगा।

Share:

  • ज्ञानवापीः 'शिवलिंग' की कार्बन डेटिंग जांच मामले में 14 अक्टूबर को आ सकता है फैसला, बहस हुई पूरी

    Wed Oct 12 , 2022
    वाराणसी। वाराणसी (Varanasi) की ज्ञानवापी मस्जिद (Gyanvapi Mosque) में मिले कथित शिवलिंग की कार्बन डेटिंग जांच (Carbon dating investigation of Shivling) पर मंगलवार को मुस्लिम पक्ष ने भी अपनी आपत्ति दर्ज करा दी। इसके साथ ही मामले पर दोनों पक्षों की बहस (Debate on both sides) पूरी हो गई है। अब अगली सुनवाई 14 अक्टूबर […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved