img-fluid

अमूल के बाद पराग का दूध भी 2 रुपये प्रति लीटर महंगा

March 02, 2022

नई दिल्ली। यूक्रेन-रूस युद्ध (Ukraine-Russia War) के बीच आम जनता को महंगाई का डबल झटका (double blow of inflation) लगा है। अमूल के बाद पराग का दूध भी महंगा (Parag’s milk expensive) हो गया है। देश की प्रमुख एफएमसीजी डेयरी कंपनी पराग मिल्क फूड्स लिमिटेड ने गोवर्धन ब्रांड के गाय के दूध के दाम में दो रुपये प्रति लीटर इजाफे का ऐलान किया है। यह बढ़ोतरी मंगलवार से लागू हो गई है।


इस बढ़ोतरी के बाद गोवर्धन गोल्ड मिल्क की कीमत 48 रुपये से बढ़कर 50 रुपये प्रति लीटर हो गई है। इसी तरह गोवर्धन फ्रेश की कीमत 46 रुपये से बढ़कर 48 रुपये प्रति लीटर पर पहुंच गई है। इससे पहले अमूल ब्रांड के तहत दूध उत्पादों का विपणन करने वाले गुजरात सहकारी दूध विपणन महासंघ (जीसीएमएमएफ) ने दूध की कीमतों में दो रुपये प्रति लीटर का इजाफा किया था।

पराग मिल्क ने बयान में कहा कि दूध की कीमतों में वृद्धि बिजली, पैकेजिंग, रसद और पशु चारा की लागत में बढ़ोतरी की वजह से की गई है। कंपनी के चेयरमैन देवेंद्र शाह ने कहा कि लगभग तीन साल के बाद दूध की कीमतों में ये बढ़ोतरी की गई है। (एजेंसी, हि.स.)

Share:

  • जीएसटी संग्रह फरवरी में 18 फीसदी बढ़कर 1.33 लाख करोड़ रुपये रहा

    Wed Mar 2 , 2022
    नई दिल्ली। अर्थव्यवस्था के र्मोचे पर अच्छी खबर है। वस्तु एवं सेवा कर (जीएसटी) संग्रह (Goods and Services Tax (GST) Collection) फरवरी महीने में 1.33 लाख करोड़ रुपये (1.33 lakh crore rupees) रहा। जीएसटी संग्रह सालाना आधार पर फरवरी 2021 के मुकाबले 18 फीसदी अधिक है। जीएसटी संग्रह लगातार पांचवें महीना बढ़ा है। वित्त मंत्रालय […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved