मुंबई। रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor) की फिल्म एनिमल ब्लॉकबस्टर सुपरहिट साबित हुई थी. इस फिल्म में रणबीर के साथ रश्मिका मंदाना लीड रोल में नजर आईं थीं. इस फिल्म की फ्रेचाइजी आने वाली है. एनिमल की सीक्वल की अनाउंसमेंट तो फिल्म के पहले पार्ट के लास्ट में ही कर दी गई थी. अब रणबीर कपूर ने इस फिल्म के तीसरी फ्रेंचाइजी को भी कंफर्म कर दिया है. उन्होंने रेड सी फिल्म फेस्टिवल में अपनी फिल्म एनिमल को लेकर बड़ा अपडेट दिया है जिसके बारे में जानने के बाद रणबीर के फैंस की एक्साइटमेंट काफी बढ़ने वाली है.
रणबीर ने एनिमल पार्क को लेकर खुलासा किया कि टीम अभी फिल्म की स्क्रिप्ट पर काम कर रही है और शूटिंग साल 2027 में शुरू हो जाएगी. बता दें एनिमल को साउथ के डायरेक्टर संदीप वांगा रेड्डी ने डायरेक्ट किया था. इसके अगले पार्ट्स भी वो ही डायरेक्ट कर रहे हैं.
बता दें एनिमल दिसंबर 2023 में सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी. इस फिल्म की कहानी एक ऐसे शख्स के इर्द-गिर्द घूमती है जिसका अपने पिता के साथ टॉक्सिक रिलेशनशिप है. फिल्म में विजय को इस तरह से दिखाया गया है कि वो अपने पिता को प्रोटेक्ट करने के लिए किस हद तक जाते हैं. इस फिल्म ने वर्ल्डवाइड 900 करोड़ का कलेक्शन किया था. फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर कई रिकॉर्ड तोड़ डाले थे.
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved