img-fluid

Animal ब्लॉकबस्टर सुपरहिट के बाद रणबीर कपूर ने कंफर्म की Animal 3

December 09, 2024

मुंबई। रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor) की फिल्म एनिमल ब्लॉकबस्टर सुपरहिट साबित हुई थी. इस फिल्म में रणबीर के साथ रश्मिका मंदाना लीड रोल में नजर आईं थीं. इस फिल्म की फ्रेचाइजी आने वाली है. एनिमल की सीक्वल की अनाउंसमेंट तो फिल्म के पहले पार्ट के लास्ट में ही कर दी गई थी. अब रणबीर कपूर ने इस फिल्म के तीसरी फ्रेंचाइजी को भी कंफर्म कर दिया है. उन्होंने रेड सी फिल्म फेस्टिवल में अपनी फिल्म एनिमल को लेकर बड़ा अपडेट दिया है जिसके बारे में जानने के बाद रणबीर के फैंस की एक्साइटमेंट काफी बढ़ने वाली है.

रणबीर ने एनिमल पार्क को लेकर खुलासा किया कि टीम अभी फिल्म की स्क्रिप्ट पर काम कर रही है और शूटिंग साल 2027 में शुरू हो जाएगी. बता दें एनिमल को साउथ के डायरेक्टर संदीप वांगा रेड्डी ने डायरेक्ट किया था. इसके अगले पार्ट्स भी वो ही डायरेक्ट कर रहे हैं.



रणबीर ने दिया बड़ा अपडेट
रणबीर कपूर ने कहा- हम फिल्म 2027 में शुरू करने वाले हैं. ये काफी दूर है. संदीप ने बस इस बारे में बताया कि वह फिल्म के साथ क्या करना चाहते हैं. इसे तीन भागों में बनाना चाहते हैं. दूसरे भाग का नाम एनिमल पार्क है. हम पहली फिल्म से ही विचार साझा कर रहे हैं और हम इस कहानी को कैसे आगे ले जाना चाहते हैं. यह बहुत रोमांचक है क्योंकि अब मुझे दो किरदार निभाने हैं – खलनायक और नायक. यह एक बेहद रोमांचक प्रोजेक्ट है, जिसका निर्देशक बेहद ओरिजनल है. मैं इसका हिस्सा बनकर बेहद एक्साइटिड हूं.

बता दें एनिमल दिसंबर 2023 में सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी. इस फिल्म की कहानी एक ऐसे शख्स के इर्द-गिर्द घूमती है जिसका अपने पिता के साथ टॉक्सिक रिलेशनशिप है. फिल्म में विजय को इस तरह से दिखाया गया है कि वो अपने पिता को प्रोटेक्ट करने के लिए किस हद तक जाते हैं. इस फिल्म ने वर्ल्डवाइड 900 करोड़ का कलेक्शन किया था. फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर कई रिकॉर्ड तोड़ डाले थे.

Share:

  • Bigg Boss 18 के नॉमिनेशन टास्क में अविनाश ने दे दिया विवियन को धोखा

    Mon Dec 9 , 2024
    मुंबई। बिग बॉस 18 (Bigg Boss 18) का घर इस वक्त जंग का मैदान बना हुआ है। शो पर अपने ही अपनों की पीठ पर वार करते नजर आ रहे हैं। घर में जिसे आप सबसे अच्छे दोस्त की जोड़ी के तौर पर देख रहे हैं, हकीकत में कुछ सिर्फ अपना गेम प्ले कर रहे […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved