img-fluid

भारत मे iPhone निर्माण को लेकर बढ़ी चिंता, Apple के बाद अब ट्रंप ने Samsung को भी दी धमकी

May 25, 2025

वाशिंगटन। अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (America, President Donald Trump) ने आईफोन बनाने वाली कंपनी Apple के साथ-साथ Samsung को भी कड़ी चेतावनी दी है। ट्रंप ने कहा कि अगर ये कंपनियां अपने स्मार्टफोन अमेरिका में मैन्युफैक्चर नहीं करती हैं, तो उन्हें 25% आयात शुल्क (Tariff) का सामना करना पड़ेगा। व्हाइट हाउस में पत्रकारों से बात करते हुए ट्रंप ने स्पष्ट कहा, “यह सिर्फ Apple तक सीमित नहीं है। Samsung और जो भी कंपनी अमेरिका में फोन बेचती है, उन सभी पर यह लागू होगा। अगर वे अमेरिका में फैक्ट्री लगाते हैं तो कोई टैरिफ नहीं होगा। लेकिन अगर नहीं लगाते तो 25% टैक्स देना होगा। वरना ये न्यायसंगत नहीं होगा।” ट्रंप ने Truth Social पर पोस्ट करते हुए कहा, “मैंने Apple के CEO टिम कुक को पहले ही बता दिया है कि अमेरिका में बिकने वाले iPhone यहीं बनने चाहिए। भारत या किसी और देश में नहीं। अगर ऐसा नहीं होता है तो Apple को अमेरिका में कम से कम 25% टैक्स देना होगा।” इस पोस्ट के तुरंत बाद Apple के शेयर 2.6% गिर गए, जिससे कंपनी का 70 अरब डॉलर का मार्केट कैप मिट गया।


iPhone निर्माण को लेकर बढ़ी चिंता Apple इस समय अपने iPhone निर्माण को चीन से हटाकर भारत की ओर स्थानांतरित कर रहा है। हाल ही में एक रिपोर्ट में बताया गया कि अमेरिका में बिकने वाले अधिकांश iPhones की ‘Country of Origin’ अब भारत होगी, न कि चीन। यह अमेरिका-चीन व्यापार युद्ध की पृष्ठभूमि में एक रणनीतिक कदम था। Samsung की क्या है स्थिति? Samsung की स्थिति थोड़ी अलग है। कंपनी 2019 में चीन में अपना आखिरी फोन निर्माण संयंत्र बंद कर चुकी है। वर्तमान में Samsung के स्मार्टफोन भारत, दक्षिण कोरिया, वियतनाम और ब्राजील में बनाए जाते हैं। सैमसंग चीन पर निर्भर नहीं है, फिर भी ट्रंप के अनुसार सिर्फ अमेरिका में मैन्युफैक्चरिंग करने वाली कंपनियों को ही टैरिफ से छूट मिलेगी।

Share:

  • EPFO के 7 करोड़ सब्सक्राइबर्स को 8.25% ब्याज दर से मिलेगा पैसा, सरकार ने दी मंजूरी

    Sun May 25 , 2025
    नई दिल्ली। सरकार (Government) ने वित्त वर्ष 2024-25 के लिए एम्प्लॉयीज प्रोविडेंट फंड (Employees Provident Fund) पर 8.25 प्रतिशत ब्याज दर को मंजूरी दी है। इससे ईपीएफओ (EPFO) अपने सात करोड़ से अधिक सब्सक्राइबर्स (More than 70 million subscribers) के प्रोविडेंट फंड पर सालाना ब्याज जमा कर सकेगा। बता दें, कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (ईपीएफओ) […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved