
मुंबई। देश के कई हिस्सों में इस समय मानसून सक्रिय है और कहीं-कहीं इतना मेहरबान है कि हालात खराब कर दिए हैं। हाल ही में कर्नाटक (Karnataka) ऐंसी बारिश हुई कि गाड़ियां पत्ते की तरह बहती नजर आई, लेकिन ऐसा ही नजारा माया नगरी मुंबई (Maya Nagari Mumbai) में दिखाई दिया।
आपको बता दें कि कर्नाटक के बेंगलुरु (Karnataka’s Bangalore) से लेकर महाराष्ट्र के मुंबई तक जमकर बारिश हो रही है। इस वजह से कई इलाके जलमग्न हैं। वहीं बिहार में भी बाढ़ की वजह से हालात काफी खराब हो गए हैं। महाराष्ट्र के कई जिलों में भारी बारिश हुई है। मुंबई, नासिक, ठाणे में झमाझम बरसात के बाद कई जगह जलभराव हो गया है।
मौसम विभाग ने 11 सितंबर तक भारी बारिश की आशंका जताई है। मूसलाधार बारिश के तेज बहाव में एक 4 साल के बच्चे के बहकर नाले में जाने की आशंका जताई जा रही है। भारी बारिश से कई जगह पर ट्रैफिक पर असर पड़ा है, जबकि नासिक में मंदिर बाढ़ के पानी में डूब गए हैं।
आपदा प्रबंधन विभाग के एक अधिकारी ने कहा कि मध्य रेलवे पर कलवा और ठाणे स्टेशनों पर पटरियों पर जलजमाव के कारण शाम 7.50 से 8.20 बजे के बीच ट्रेन सेवाएं रोक दी गईं। रेलवे के अधिकारियों ने बताया कि ठाणे और दिवा सेक्शन में पटरियों पर जलभराव और टिटवाला स्टेशन के पास एक मालगाड़ी के कारण रात में व्यस्त कॉरिडोर पर उपनगरीय सेवाएं बाधित रहीं। उन्होंने कहा कि मुंबई सीएसएमटी-खोपोली और मुंबई सीएसएमटी-कसरा सेक्शन के बीच तेज और धीमी दोनों गलियारों में सेवाएं कुछ घंटों के लिए बाधित रहीं।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved