
तेहरान। अमेरिका (America) ने ईरान (Iran) के तीन परमाणु ठिकानों (Nuclear bases) पर बी-2 बमवर्षक विमानों (B-2 bombers) के जरिए बमबारी की है। इसमें सबसे महत्वपूर्ण फोर्दो न्यूक्लियर साइट (Fordow Nuclear Site) भी शामिल है। अमेरिका के इस हमले को ईरान ने भी माना है। ईरान के अधिकारियों ने कहा है कि उन्होंने इस्फाहान और नतांज परमाणु ठिकानों के पास हमले देखे हैं।
तस्नीम समाचार एजेंसी के हवाले से ईरानी अधिकारी ने पुष्टि की है कि फोर्दो परमाणु स्थल के एक हिस्से पर दुश्मन के हवाई हमलों द्वारा हमला किया गया था। हमले के बाद ईरान का सरकारी मीडिया भी भड़क गया है। ईरान के सरकारी मीडिया ने कहा है कि परमाणु ठिकानों पर हुई बमबारी के बाद अब अमेरिकी नागरिक या सैनिक ईरान के निशाने पर है।
इस हमले के बाद ईरान के परमाणु ऊर्जा संगठन ने रविवार को कहा कि वह अपने राष्ट्रीय उद्योग के विकास को नहीं रुकने देगा – जो कि देश के परमाणु विकास का स्पष्ट संदर्भ है। यह भी कहा कि अमेरिका के परमाणु स्थलों पर हमले अंतर्राष्ट्रीय कानून का उल्लंघन करते हैं।
राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने हमलों को बहुत सफल बताया है। ट्रंप ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट में कहा, “हमने ईरान के तीन परमाणु स्थलों पर अपना बहुत सफल हमला पूरा कर लिया है, जिसमें फोर्दो, नतांज और एस्फाहान शामिल हैं। सभी विमान अब ईरान के हवाई क्षेत्र से बाहर हैं। प्राथमिक स्थल फोर्दो पर बमों का पूरा पेलोड गिराया गया। सभी विमान सुरक्षित रूप से अपने घर के रास्ते पर हैं।”
इजरायल ने 13 जून को ईरान के स्थलों पर अचानक हमले किए, जिसके बारे में इजरायली अधिकारियों ने कहा कि यह ईरान द्वारा परमाणु बम बनाने के आसन्न खतरे को रोकने के लिए आवश्यक था। ईरान, जिसने लंबे समय से अपने परमाणु कार्यक्रम को शांतिपूर्ण बताया है, ने इजरायल में मिसाइल और ड्रोन हमलों की एक श्रृंखला के साथ जवाबी कार्रवाई की है, जबकि इजरायल ने भी ईरान में स्थलों पर हमले जारी रखे हैं।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved