
हटा। हटा नगर पालिका द्वारा मंदिर मस्जिद चौराहा की जिस शासकीय भूमि पर रखे टपरे को कुछ माह पूर्व हटाकर रिक्त हुई भूमि पर लगभग 80 हजार रुपये की लागत से पानी की टंकी निर्मित कर चौराहे के लोगों को पेयजल की सुविधा उपलब्ध कराई थी उसी टंकी को तोड़कर अब पुन: उस स्थान पर रातोरात टपरा निर्मित कर दिया गया है। व्यस्ततम चौराहे पर शासकीय निधि से जन सामान्य के लिए निर्मित पानी की टंकी को तोड़कर रातोरात अतिक्रमण के मामले में जहां नगर पालिका के अधिकारी कुछ कहने से बच रहे है दूसरी ओर टंकी तोड़कर टपरा रखने बाले का नाम सार्वजनिक नही किया जा रहा है। इस संबंध में नगर पालिका के लोक निर्माण प्रभारी और टंकी निर्माण में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने बाले अक्कू राय से जब बात की गई तो उन्होंने कहा कि उन्होंने भी सुना है कि टंकी तोड़ दी गयी है पता कर प्राथमिकी दर्ज करा रहे हैं।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved