img-fluid

बुआलोई के बाद दो और खतरनाक तूफान तेजी से बढ़ रहे हैं आगे, भारी बारिश की चेतावनी

September 30, 2025

वाशिंगटन। बुआलोई तूफान (Cyclonic Storm Bualoi) की तबाही के बाद अब 2-2 तूफान दस्तक देने जा रहे हैं। बीते दिनों बुआलोई ने फिलीपींस (Philippines.) में कम से कम 20 लोगों की जिंदगियां लील ली। इस बीच अब अमेरिका (America) के पास भी दो तूफान तेजी से आगे बढ़ रहे हैं। हम्बर्टो नाम का तूफान रविवार को कैटेगरी 4 के खतरनाक तूफान में तब्दील हो गया है। जानकारी के मुताबिक हम्बर्टो के अमेरिका पहुंचने की उम्मीद कम है, लेकिन बरमूडा में इसका प्रकोप महसूस किया जा सकता है।


जहां अटलांटिक महासागर में हम्बर्टो तेजी से आगे बढ़ रहा है, वहीं अमेरिका के करीब एक और चक्रवाती तूफान बन रहा है। ट्रॉपिकल डिप्रेशन 9, के जल्द ही ट्रॉपिकल तूफान इमेल्डा बनने के आसार नजर आ रहे हैं जो क्यूबा और बहामास के तटों को नुकसान पहुंचा सकते हैं। CNN के मुताबिक इमेल्डा दक्षिण-पूर्वी तट की ओर बढ़ रहा है और सोमवार देर रात या मंगलवार तक तूफान का रूप ले सकता है।

अमेरिका की नेशनल हरिकेन सेंटर ने बहामास के लिए उष्णकटिबंधीय तूफान की चेतावनी जारी की है। वहीं फ्लोरिडा के पूर्वी तट पर पाम बीच और मार्टिन काउंटी से लेकर फ्लैगलर और वोलुसिया काउंटी तक लोगों को सचेत किया जा रहा है। हालांकि तूफान का केंद्र तट से दूर रहेगा, लेकिन तटों पर तेज हवाएं, मूसलाधार बारिश और खतरनाक लहरें उठने आने की आशंका है। हरिकेन सेंटर ने फ्लोरिडा, जॉर्जिया और कैरोलिनास में बाढ़ लाने वाली बारिश, समुद्र तट के कटाव और तूफानी लहरों की चेतावनी दी है।

तैयारी में जुटे लोग
दक्षिण कैरोलिना के गवर्नर हेनरी मैकमास्टर ने शुक्रवार को इमरजेंसी लागू कर दिया है। वहीं उत्तरी कैरोलिना में भी शनिवार को आपातकाल की स्थिति घोषित कर दी गई है और रेस्क्यू टीमों और नेशनल गार्ड को अलर्ट रहने को कहा गया हैं। संघीय आपातकालीन प्रबंधन एजेंसी ने कहा कि वह जरूरत पड़ने पर दक्षिण-पूर्वी तट के राज्यों की सहायता के लिए तैयार है। राष्ट्रीय तूफान केंद्र ने भी कहा कि तूफान का रास्ता अनिश्चित है। यह समुद्र की ओर मुड़ सकता है, तट के पास ही रुक सकता है, या कम संभावना वाली स्थिति में, कैरोलिना या जॉर्जिया तट पर दस्तक दे सकता है।

Share:

  • बिहार : मतदाता सूची प्रारूप का अंतिम प्रकाशन आज, 7.3 करोड़ वोटर्स की अंतिम लिस्ट तैयार

    Tue Sep 30 , 2025
    पटना. आज मतदाता सूची (voter list) प्रारूप का अंतिम प्रकाशन (published ) होगा। चुनाव आयोग (election Commission) ने पहले ही कहा था कि 30 सितंबर कोर अंतिम मतदाता सूची प्रारूप का प्रकाशन कर दिया जाएगा। करीब सात करोड़ 30 लाख मतदाताओं की फाइनल सूची (final list) तैयार कर ली गई है। खास बात यह है […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved