img-fluid

नीतीश कुमार को फोन मिलाने के बाद राहुल गांधी ने अब शरद पवार से की मुलाकात, क्यों अहम है ये बैठक?

December 22, 2023

नई दिल्ली: कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने शुक्रवार (22 दिसंबर) को राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (NCP) के चीफ शरद पवार से मुलाकात की. दोनों नेताओं की मुलाकात ऐसे समय पर हुई जब नई दिल्ली के अशोका होटल में मंगलवार (19 दिसंबर) को ही विपक्षी गठबंधन इंडिया की चौथी बैठक हुई थी.

गठबंधन इंडिया की मीटिंग में सीट शेयरिंग, साझा रैली और पीएम फेस सहित कई मुद्दों को लेकर चर्चा हुई. विपक्षी गठबंथन के सामने सबसे बड़ा सवाल सीट शेयरिंग को लेकर ही माना जा रहा है. ऐसे में कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी और शरद पवार की मुलाकात काफी अहम मानी जा रही है.

अगले साल होने वाले लोकसभा चुनाव को लेकर महाराष्ट्र में सीट बंटवारा करना बड़ी चुनौती है. यहां पर महाविकास अघाडी यानी कांग्रेस, उद्धव ठाकरे की शिवसेना और शरद पवार की एनसीपी के बीच पहले से ही गठजोड़ है. ऐसे में सवाल है कि महाराष्ट्र की 48 लोकसभा सीटों में से किसके पास कितनी सीटें जाती हैं? महाराष्ट्र के अलावा यूपी, पश्चिम बंगाल, पंजाब और दिल्ली में भी सीट शेयरिंग को लेकर विपक्षी गठबंधन इंडिया के सामने सवाल है.


कांग्रेस नेता राहुल गांधी लगातार गठबंधन इंडिया में शामिल दलों के नेताओं से बात कर रहे हैं. राहुल गांधी ने गुरुवार (21 दिसंबर) को ही बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से फोन पर बात की थी.

दोनों नेताओं की ऐसे समय पर फोन पर बात हुई थी जब पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी का पीएम फेस के तौर पर कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे का नाम आगे करने को लेकर अटकलें थी कि नीतीश कुमार नाराज चल रहे हैं. हालांकि इसे जेडीयू खारिज कर चुकी है. कई मौके पर नीतीश कुमार भी कह चुके हैं कि वो पीएम की रेस में नहीं हैं.

कांग्रेस कार्य समिति (सीडब्ल्यूसी) ने गुरुवार को ही अपने प्रस्ताव में कहा कि वह बहुत जल्द उम्मीदवारों का चयन कर लेगी और विपक्षी गठबंधन इंडिया को बीजेपी के खिलाफ एक प्रभावी ढाल बनाने के लिए कदम उठाएगी. ऐसे में राहुल गांधी की नेताओं से बातचीत को इसी कड़ी में देखा जा रहा है.

Share:

  • लोकसभा चुनाव के लिए बीजेपी का नारा, 'सपने नहीं हकीकत बुनते हैं, इसलिए तो सब मोदी को चुनते हैं'

    Fri Dec 22 , 2023
    नई दिल्ली: लोकसभा चुनावों के लिए बीजेपी ने अपना नारा तैयार कर लिया है. पार्टी ने अगले साल होने वाले चुनाव के लिए ‘सपने नहीं हकीतत बुनते हैं, इसलिए तो सब मोदी को चुनते हैं’ का नारा गढ़ा है. बीजेपी ने ये नारा ऐसे समय पर चुना है जब पार्टी पदाधिकारियों की दो दिवसीय बैठक […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved