img-fluid

“स्वच्छता के बाद अब ट्रैफिक में नंबर वन बनेगा इंदौर: महापौर ने बाइक राइड से दिया संदेश”

July 27, 2025

इंदौर। स्वच्छता (Cleanliness) में देश का ‘महा गुरु’ बन चुके इंदौर (Indore) ने अब ट्रैफिक सुधार (Traffic Improvement) में भी देशभर में मिसाल बनने की ठानी है। इस मुहिम को नई रफ्तार दी गई रविवार को, जब इंदौर के महापौर पुष्यमित्र भार्गव (Mayor Pushyamitra Bhargav) के नेतृत्व में “ट्रैफिक मित्र अभियान” (Traffic Mitra Abhiyan) के तहत एक प्रेरणादायक बाइक राइड (Bike Ride) का आयोजन किया गया।

विजय नगर से राजीव गांधी सर्कल और फिर वापसी तक की इस जागरूकता राइड में सैकड़ों बाइकर्स ने उत्साह से हिस्सा लिया। खास बात यह रही कि इस अभियान में आम जनता के साथ-साथ जनप्रतिनिधि भी सक्रिय भागीदार बने। महापौर पुष्यमित्र भार्गव स्वयं बाइक पर सवार हुए और उनके साथ विधायक रमेश मेंदोला भी राइड में शामिल हुए।


महापौर ने कहा- “इंदौर स्वच्छता में सिरमौर है, अब हमें ट्रैफिक प्रबंधन में भी देश के लिए रोल मॉडल बनना है। ट्रैफिक मित्र अभियान इसी दिशा में एक मजबूत कदम है, जिसमें अब तक 1000 से ज़्यादा वॉलंटियर्स शहर को जागरूक कर रहे हैं।”

इस राइड के सूत्रधार रहे ऋषभ बागोरा, जिन्होंने शहर के “नायक राइडर्स” को एकत्र कर इस आयोजन को सफल बनाया। यह बाइक रैली सिर्फ एक इवेंट नहीं, बल्कि इंदौर के नागरिक संकल्प की घोषणा थी—कि जैसा कमाल हमने स्वच्छता में किया, वैसी ही क्रांति अब ट्रैफिक में भी लाएंगे।

Share:

  • देहरादून : टोक्यो का बिजनेसमैन करोड़ों की कंपनी छोड़ बना शिवभक्त!

    Sun Jul 27 , 2025
    नई दिल्ली. आज के समय में जहां दुनिया दौलत के पीछे भाग रही है, वहीं, जापान (Japan) से भारत (India) आकर एक शख्स धर्म और सेवा का रास्ता चुनता है, ये अपने आप में बहुत बड़ी प्रेरणा है. दरअसल, एक जापानी (businessman) व्यापारी ने अपने करोड़ों के बिजनेस को अलविदा कहकर भगवान शिव की भक्ति […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved