img-fluid

CM योगी की दिल्ली में मोदी, शाह और नड्डा से मुलाकात के बाद अटकलों का दौर शुरू

July 20, 2025

लखनऊ। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Chief Minister Yogi Adityanath) ने शनिवार को नई दिल्ली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi), भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा (BJP President JP Nadda) और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह (Union Home Minister Amit Shah) से मुलाकात की। इस दौरान संगठन, मंत्रिमंडल विस्तार, विकास योजनाओं पर चर्चा हुई। इसके बाद से अटकलों का दौर शुरू हो गया है।

माना जा रहा है कि इसके बाद जल्द ही राज्य के प्रदेश अध्यक्ष का फैसला हो सकता है। सूत्रों के अनुसार, केंद्रीय नेतृत्व ने राज्य के नए संगठन अध्यक्ष को लेकर मुख्यमंत्री की राय ली। मुख्यमंत्री योगी ने दिल्ली दौरे के दौरान गृहमंत्री अमित शाह से मुलाकात की। सूत्रों के मुताबिक इस दौरान अवैध धर्मांतरण,यूपी की कानून व्यवस्था से जुड़े मसलों पर भी चर्चा हुई।


मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ शनिवार की दोपहर नई दिल्ली पहुंचे। शाम को उन्होंने प्रधानमंत्री के सरकारी आवास पहुंचकर पीएम नरेंद्र मोदी से मुलाकात की। सूत्रों का कहना है कि मुख्यमंत्री ने इस मौके पर प्रधानमंत्री को जेवर एयरपोर्ट के निर्माण की प्रगति बताई। वहीं इसके उद्घाटन के लिए समय भी मांगा। जेवर एयरपोर्ट का शिलान्यास भी प्रधानमंत्री मोदी ने नवंबर 2021 में किया था। अब उद्घाटन भी उन्हीं के हाथों होना है। इसके अलावा प्रदेश के मौजूदा हालात व अन्य मुद्दों पर भी मुख्यमंत्री ने प्रधानमंत्री को जानकारी दी।

मुख्यमंत्री योगी ने दिल्ली दौरे के दौरान गृहमंत्री अमित शाह से मुलाकात की। सूत्रों के मुताबिक इस दौरान अवैध धर्मांतरण,यूपी की कानून व्यवस्था से जुड़े मसलों पर भी चर्चा हुई।

योगी ने प्रधानमंत्री से नोएडा के फिल्म सिटी और लखनऊ के पीएम मेगा टेक्सटाइल पार्क के शिलान्यास के लिए भी समय मांगा। मुख्यमंत्री ने पीएम से मुलाकात की दो तस्वीरें एक्स पर साझा करते हुए लिखा कि विश्व के सर्वाधिक लोकप्रिय राजनेता प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से नई दिल्ली में शिष्टाचार भेंटकर उनका आत्मीय मार्गदर्शन प्राप्त किया। योगी ने लिखा कि अपना बहुमूल्य समय प्रदान करने हेतु हृदयतल से आभार प्रधानमंत्री जी।

नड्डा से की सांगठनिक विषयों पर चर्चा
इससे पूर्व मुख्यमंत्री ने भाजपा अध्यक्ष व केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जेपी नड्डा से भी उनके सरकारी आवास पर भेंट की। इस मुलाकात को यूपी के सांगठनिक विषयों पर चर्चा से जोड़कर देखा जा रहा है। दरअसल गत दिवस नई दिल्ली में केंद्रीय रक्षामंत्री राजनाथ सिंह के आवास पर हुई बैठक में गृहमंत्री अमित शाह, भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा के अलावा केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल भी मौजूद रहे थे। पीयूष गोयल यूपी में प्रदेश अध्यक्ष के निर्वाचन प्रक्रिया के लिए केंद्रीय चुनाव अधिकारी भी हैं। आधिकारिक तौर पर इस बैठक को सोमवार से शुरू हो रहे संसद सत्र को लेकर बताया गया। हालांकि शनिवार को योगी की नड्डा से मुलाकात के बाद उस बैठक को भी सांगठनिक बदलाव से जोड़कर देखा जा रहा है। बता दें कि यूपी में अभी नये प्रदेश अध्यक्ष की घोषणा होना बाकी है। नड्डा से मुलाकात की तस्वीरें भी मुख्यमंत्री ने एक्स पर साझा कीं।

Share:

  • अंतरिक्ष में दिखा 20 किमी लंबा रहस्यमयी पिंड, क्या एलियंस हमारी धरती की रेकी कर रहे?

    Sun Jul 20 , 2025
    वाशिंगटन। नासा (NASA) के ATLAS टेलीस्कोप से खोजे गए एक नए अंतरतारकीय पिंड (Interstellar bodies) ने हलचल बढ़ा दी है। 3I/ATLAS को लेकर वैज्ञानिक उत्साहित (Scientists Excited) तो हैं मगर इसने चिंता भी खड़ी कर दी है। हार्वर्ड के खगोलशास्त्री एवि लोएब का दावा है कि यह कोई प्राकृतिक पिंड नहीं, बल्कि किसी एलियन सभ्यता […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved