
काठमांडू। नेपाल (Nepal) में हाल ही में हुए हिंसक विरोध प्रदर्शनों (Violent Protests) के बाद शुक्रवार को सुशीला कार्की (Sushila Karki) को अंतरिम मुखिया के तौर पर शपथ दिलाने के बाद हालात सामान्य होने लगे हैं। शनिवार को नेपाल में कर्फ्यू (Curfew) हटा लिए जाने के बाद जेन-जी ने देश भर में सफाई अभियान (Cleanliness Drive) शुरू कर दिया। सड़कों और डिवाइडरों की रंगाई-पुताई तक खुद से करना आरंभ कर दिया है। इसके बाद अब काठमांडू घाटी से लेकर अन्य इलाकों में जीवन धीरे-धीरे सामान्य होने लगा है। नेपाली सेना के एक प्रवक्ता ने पुष्टि की कि अब देश में कहीं भी कर्फ्यू या कोई प्रतिबंध लागू नहीं है।
नेपाल में दुकानें, किराना स्टोर, सब्ज़ी मंडियां और शॉपिंग मॉल फिर से खुल गए हैं। सड़कों पर आम लोगों की आवाजाही शुरू हो गई है। प्रमुख सरकारी इमारतों सहित कई स्थानों पर सफाई अभियान भी चलाया गया है। गौरतलब है कि इन सरकारी इमारतों को हाल ही में हिंसक प्रदर्शनों के दौरान निशाना बनाया गया था। प्रदर्शनकारियों ने इनमें तोड़फोड़ की थी और आग भी लगा दी थी।
नेपाल में बीते सोमवार को भ्रष्टाचार और सोशल मीडिया पर प्रतिबंध के खिलाफ बड़े पैमाने पर प्रदर्शन हुए थे। पुलिस की कार्रवाई में कम से कम 19 लोगों की मौत हो गई थी। विरोध तेज होने पर सैकड़ों प्रदर्शनकारी प्रधानमंत्री कार्यालय में घुस गए। इसी के तुरंत बाद मंगलवार को प्रधानमंत्री के. पी. शर्मा ओली को इस्तीफा देना पड़ा। सोमवार रात को सरकार ने सोशल मीडिया पर लगा प्रतिबंध हटा लिया था।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved